Advertisement

इन फर्जी एेप से बिल्कुल न मंगवाएं रेलवे में खाना, IRCTC की बताई इन जगहों से करें ऑर्डर

Last Updated:

IRCTC ने चेतावनी जारी की है कि ट्रेनों में खाना सप्‍लाई करने का अधि‍कार केवल आईआरसीटीसी के पास है. लिहाजा अगर आपने किसी और कंपनी से खाना मंगवाया तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

1/4
रेलवे से सफर करने वालों के लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि ट्रेन में सफर के दौरान अगर आप रेलवे कैंटीन से खाने-पीने का सामान खरीदते हैं और उसमें कुछ भी गड़बड़ी नि‍कलती है तो इसकी जिम्‍मेदारी रेलवे लेती है. लेकिन इन दि‍नों कई और कंपनियां भी ट्रेनों में खाना सप्लाई कर रही हैं. येे लोग आपकी बर्थ पर आपका मनपसंद खाना पहुंचा देते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. अगली स्लाइड में जानिए क्या है मामला- 
2/4
IRCTC ने चेतावनी जारी की है कि ट्रेनों में खाना सप्‍लाई करने का अधि‍कार केवल आईआरसीटीसी के पास है. ये सभी कंपनियां ट्रेनों में गैर कानूनी तरीके से खाना पहुंचाने वाले सप्‍लायर्स हैं. इसीलिए आपको सावधान हो जाना चाहिए. अगली स्लाइड में जानिए किन कंप‍नियों से नहीं मंगवाना चाहिए खाना- 
3/4
आईआरसीटीसी ने 11 गैर अधि‍कृत फूड सप्‍लायर्स का नाम जारी कि‍या है, जि‍नमें रेलयात्री, खानागाड़ी, खानाऑनलाइन, ट्रैवलजायका, ट्रेनफूड, ट्रैवलफूड, ट्रैवलरफूड, फूड इन ट्रेन, फूड ऑन व्‍हील, रेलरसोई और ईरेल शामि‍ल हैं.
4/4
आईआरसीटीसी की ओर से दी गई सूचना के मुताबि‍क, ट्रेनों में खाना ऑर्डर करने की जो मौजूदा व्‍यवस्‍था है, उसके अलावा जल्‍द ही 'मेन्‍यू ऑन रेल' एेप  लॉन्‍च कि‍या जाएगा. इस एेप के जरि‍ए यात्री अपनी मर्जी का खाना ऑर्डर कर पाएंगे. यह चार कैटेगरी की ट्रेनों के  लि‍ए उपलब्‍ध होगा. पहली कैटगेरी - मेल, एक्‍सप्रेस, हमसफर, दूसरी कैटेगरी - राजधानी, शताब्‍दी, दूरंतो, तीसरी कैटेगरी -  गति‍मान, चौथी कैटेगरी - तेजस
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
इन फर्जी एेप से बिल्कुल न मंगवाएं रेलवे में खाना, IRCTC की बताई इन जगहों से करें ऑर्डर