Advertisement

IN PICS: डियर लेडीज, घर बैठे पैसा कमाएं, थोड़ी सी मेहनत, अनुशासन और स्किल आपको देंगे लाखों

Last Updated:

Work from home ideas for women: कौन होगा जो पैसा न कमाना चाहता हो. जो लोग घर में रहते हैं, नौकरी या कारोबार नहीं करते हैं, चाहे वे स्त्री हों या पुरुष, वे भी पैसा तो कमाना चाहते ही हैं. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना अच्छी बात है. यह न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि जिन्दगी की कई जरूरतों और भावी आशंकाओं को हैंडल करने की क्षमता भी विकसित करती है. अगर आप भी चाहती हैं कि घर से कुछ ऐसा काम करें कि आसानी से पैसा कमा सकें तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ संभावित विकल्प...

1/6
work from home jobs
<br />डेटा एंट्री (Data entry) जॉब ट्राई करें. भारत में डेटा एंट्री से जुड़ी नौकरियां खूब हैं. इसके लिए न्यूनतम कौशल की आवश्यकता होती है- आपको बस एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, अच्छी टाइपिंग स्पीड चाहिए. कई फ्रीलांसिंग वेबसाइट डेटा एंट्री वैकेंसी की लिस्ट जारी करती हैं. क्रॉस चेक करें, बात करें और कोशिश करें कि यह काम आपको मिल जाए. इस काम में डेटा की स्कैन की गई शीट दी जाती है जिसे डिजिटल प्रारूप में ढालना होता है.
2/6
work from home jobs freelance writing
ब्लॉगिंग या स्वतंत्र लेखन की दुनिया में हाथ आजाइए, यदि आपके पास शब्दों का ज्ञान है. कॉपी राइटिंग, घोस्ट राइटिंग और कंटेंट राइटिंग भी कर सकती हैं. कंपनियां अक्सर रिमोट कॉपीराइटर की तलाश कर रही होती हैं. कई फ्रीलांस जॉब अपवर्क जैसी वेबसाइटें आपको दिलवा सकती हैं. एनरोल करना होगा आपको. साथ ही, ऐसी वेबसाइटों पर प्रोजेक्ट के लिए साइन अप करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप सही वेबसाइट पर एनरोल कर रहे हैं, रिव्यू पढ़ें.
3/6
work from home jobs youube videos
<br />यूट्यूब वीडियो बनाने को लेकर आपकी दिलचस्पी है तो क्यों न यह आजमाएं. यूट्यूब लोकप्रिय, प्लेटफॉर्म है जहां वीडियो अपलोड करना भी आसान है. यदि कैमरे के सामने सहज हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग करने में दिलचस्पी है तो बस बेसिक एडिटिंग सीखकर आप ये वीडियो बनाना और अपलोड करना शुरू कर सकते हैं. इसमें व्यूज के आधार पर पेमेंट होती है. और व्यूज इस पर निर्भर करते हैं कि आपका टॉपिक और कंटेट कैसा है. एक सामान्य से स्मार्टफोन से आप यह काम शुरू कर सकती हैं.
4/6
work from home jobs
यदि आपको शिल्प (पेपरमैशी, कढ़ाई, क्रोशिया, चीजें बनाना, मिट्टी के बर्तन आदि) का शौक है तो आप ऑनलाइन सेलिंग के काम में हाथ आजमा सकती हैं. इसके अलावा कपड़े चुनने, क्या पहने क्या नहीं जैसे स्किल्स भी ऑनलाइन सेलिंग का हिस्सा हैं. सोचिए किस चीज या सेवा को आप बेचना चाहेंगे और क्या आप इसे नियमित रूप से कर पाएंगे. अगर हां तो इस पर पूरी रिसर्च करके तैयार रहिए और अमेजन से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म पर सामान या सेवा बेचिए. कीमत आप खुद तय करेंगी. हां जिस प्लेटफॉर्म पर आप बेचेंगी वहां पंजीकरण के बाद हो सकता है कि प्रति सामान बिक्री पर कुछ कमिशन आपको उन्हें देना पड़े. इन सब पर रिसर्च कर लें तभी आगे बढ़ें.
5/6
 translation jobs
अगर आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है तो अनुवाद कर सकती हैं. आप दो या दो से अधिक भाषाओं में पारंगत हैं तो यह वर्क फ्रॉम होम में आपके पास बहुत सारे अवसर हैं. अंग्रेजी और एक या दो भारतीय भाषाओं में लिखने-पढ़ने-समझने की अच्छी नॉलेज आपको यह काम दिलवा सकती है. लैंग्वेज में डिग्री है तो और बेहतर. पब्लिशिंग हाउस से लेकर गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों को अनुवादकों की जरूरत पड़ती है.
6/6
Virtual assistantship work from home job
क्या आप वर्चुअल असिस्टेंसशिप ट्राई करना चाहेंगी. कई आंत्रप्रन्योर और प्रफेशनल्स को वर्चुअल असिस्टेंस की जरूरत होती है. जिनका काम, इन कंपनियों के एडमिन वर्क में हेल्प करना होता है. वर्चुअल असिस्टेंट के कामों में मीटिंग शेड्यूल करना, कस्टमर्स और इन्वेस्टर्स के साथ संपर्क में रहना, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन और एक्सेल शीट जैसे प्रफेशनल और कॉरपोरेट डॉक्युमेंट तैयार करना शामिल होता है. कंपनी अपनी ओर से इस बाबत कुछ ट्रेनिंग भी देती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
डियर लेडीज, घर बैठे पैसा कमाएं, थोड़ी सी मेहनत, अनुशासन, स्किल देंगे लाखों