तस्वीरों में देखें: तीन साल की बच्ची ने कैसे दी मौत को मात!
Agency:News18India
Last Updated:
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। जी हां ये कहावत महाराष्ट्र के नासिक में उस वक्त सच साबित हो गई जब एक बच्ची कार के दोनों पहियों के नीचे कुचलने के बावजूद भी बच गई।

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। जी हां ये कहावत महाराष्ट्र के नासिक में उस वक्त सच साबित हो गई जब एक बच्ची कार के दोनों पहियों के नीचे कुचलने के बावजूद भी बच गई। बच्ची को सही सलामत देखकर हर कोई हैरान है। देखें कैसे बच गई ये बच्ची।

दरअसल नासिक में वडाला रोड के पास रहनुमा स्कूल के वॉचमैन की लड़की जोया खान स्कूल के बाहर एक महिला के साथ जा रही थी।
Advertisement

तभी वो इस कार से सामने से गुजरती है और ये कार स्टार्ट होती है। उसके बाद ये कार इस बच्ची की तरफ आगे बढ़ी।

बच्ची से टकरा जाने के बाद भी कार ड्राईवर ने गाड़ी को नहीं रोका और अपनी स्पीड जारी रखी। जिससे कार का आगे का टायर बच्ची के ऊपर चढ गया। लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी।
Advertisement

कार की स्पीड तेज होने की वजह से कार उसके ऊपर से निकल गई। आप देख सकते हैं कि बच्ची कार के बीच गिरी हुई है।

लेकिन कार ड्राईवर को तभी भी बच्ची पर दया नहीं आई और वो लगातार गाड़ी चलाता रहा और गाड़ी की पीछे वाला टायर बच्ची के ऊपर से निकल गया। कार का टायर बच्ची के पेट के ऊपर से निकला।
Advertisement