Advertisement

तस्वीरों में देखें: तीन साल की बच्ची ने कैसे दी मौत को मात!

Last Updated:

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। जी हां ये कहावत महाराष्ट्र के नासिक में उस वक्त सच साबित हो गई जब एक बच्ची कार के दोनों पहियों के नीचे कुचलने के बावजूद भी बच गई।

1/10
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। जी हां ये कहावत महाराष्ट्र के नासिक में उस वक्त सच साबित हो गई जब एक बच्ची कार के दोनों पहियों के नीचे कुचलने के बावजूद भी बच गई। बच्ची को सही सलामत देखकर हर कोई हैरान है। देखें कैसे बच गई ये बच्ची।
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। जी हां ये कहावत महाराष्ट्र के नासिक में उस वक्त सच साबित हो गई जब एक बच्ची कार के दोनों पहियों के नीचे कुचलने के बावजूद भी बच गई। बच्ची को सही सलामत देखकर हर कोई हैरान है। देखें कैसे बच गई ये बच्ची।
2/10
दरअसल नासिक में वडाला रोड के पास रहनुमा स्कूल के वॉचमैन की लड़की जोया खान स्कूल के बाहर एक महिला के साथ जा रही थी।
दरअसल नासिक में वडाला रोड के पास रहनुमा स्कूल के वॉचमैन की लड़की जोया खान स्कूल के बाहर एक महिला के साथ जा रही थी।
3/10
तभी वो इस कार से सामने से गुजरती है और ये कार स्टार्ट होती है। उसके बाद ये कार इस बच्ची की तरफ आगे बढ़ी।
तभी वो इस कार से सामने से गुजरती है और ये कार स्टार्ट होती है। उसके बाद ये कार इस बच्ची की तरफ आगे बढ़ी।
4/10
जैसे ही कार उसकी तरफ बढी तो कार बच्ची से टकरा गई और कार उसके टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।
जैसे ही कार उसकी तरफ बढी तो कार बच्ची से टकरा गई और कार उसके टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।
5/10
बच्ची से टकरा जाने के बाद भी कार ड्राईवर ने गाड़ी को नहीं रोका और अपनी स्पीड जारी रखी। जिससे कार का आगे का टायर बच्ची के ऊपर चढ गया। लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी।
बच्ची से टकरा जाने के बाद भी कार ड्राईवर ने गाड़ी को नहीं रोका और अपनी स्पीड जारी रखी। जिससे कार का आगे का टायर बच्ची के ऊपर चढ गया। लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी।
6/10
कार की स्पीड तेज होने की वजह से कार उसके ऊपर से निकल गई। आप देख सकते हैं कि बच्ची कार के बीच गिरी हुई है।
कार की स्पीड तेज होने की वजह से कार उसके ऊपर से निकल गई। आप देख सकते हैं कि बच्ची कार के बीच गिरी हुई है।
7/10
लेकिन कार ड्राईवर को तभी भी बच्ची पर दया नहीं आई और वो लगातार गाड़ी चलाता रहा और गाड़ी की पीछे वाला टायर बच्ची के ऊपर से निकल गया। कार का टायर बच्ची के पेट के ऊपर से निकला।
लेकिन कार ड्राईवर को तभी भी बच्ची पर दया नहीं आई और वो लगातार गाड़ी चलाता रहा और गाड़ी की पीछे वाला टायर बच्ची के ऊपर से निकल गया। कार का टायर बच्ची के पेट के ऊपर से निकला।
8/10
उसके बाद गाड़ी के ड्राईवर ने गाड़ी रोकी और महिला ने उस बच्ची को उठाया।
उसके बाद गाड़ी के ड्राईवर ने गाड़ी रोकी और महिला ने उस बच्ची को उठाया।
9/10
उसके बाद वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और बच्ची को कार में अस्पताल ले जाया गया।
उसके बाद वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और बच्ची को कार में अस्पताल ले जाया गया।
10/10
बताया जा रहा है कि जोया के पेट में चोट आई जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जोया को आज अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई।
बताया जा रहा है कि जोया के पेट में चोट आई जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जोया को आज अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई।
home
तस्वीरों में देखें: तीन साल की बच्ची ने कैसे दी मौत को मात!