ये हैं दिल्ली के सबसे महंगे स्कूल, इतनी फीस में आ जाएगी मर्सिडीज कार, जानकर उड़ जाएंगे होश
Last Updated:
Delhi Top Expensive Schools: देश की राजधानी दिल्ली में कई नामचीन मंहगे स्कूल हैं. यहां के महंगे स्कूलों में की फीस आम नागरिक के बजट से कोसों दूर है. यहां की फीस थार महिंद्रा और मर्सिडीज कार के बराबर है. आपको जानकर हैरानी होगी इन स्कूलों की फीस 30 लाख रुपए तक है. यहां पर सिर्फ खाने के लिए ही बच्चों से 70 हजार से ज्यादा रुपए लिए जाते हैं.

पूरे दिल्ली एनसीआर और देश के सबसे महंगे स्कूल की बात जब भी होगी, तो उसमें टॉप नंबर पर चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकन एंबेसी स्कूल है. यहां अमेरिकी नागरिकों के बच्चे पढ़ते हैं. इस स्कूल की पूरी फीस एक साल की 30 लाख रुपए है. इस स्कूल की फीस मर्सिडीज़ के साथ ही तमाम महंगी कारों के बराबर है. यही नहीं दिल्ली एनसीआर में आपको 3 बीएचके फ्लैट तक 30 लाख रुपए में मिल जाएगा. हैरानी की बात यह है कि यहां पर सिर्फ खाने पर ही नर्सरी क्लास के बच्चे 70 हजार रुपए तक देते हैं.

दूसरे नंबर पर सबसे महंगा स्कूल दिल्ली का है. यह ब्रिटिश स्कूल भी दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है. इस स्कूल में इंग्लैंड का राष्ट्रीय पाठ्यक्रम चलता है. इस स्कूल की फीस 12 लाख रुपए है. एक साल की 12 लाख रुपए में आपको महिंद्रा की थार आराम से मिल जाएगी. इस स्कूल की पंजीकरण फीस ही 30 हजार रुपए है. सबसे हैरानी की बात यह है कि यहां पर नया एडमिशन लेने के लिए 16 लाख रुपए देने पड़ते हैं. यानी जो नया दाखिला पहली बार लेगा. उसको एक साल में 16 लाख रुपए देने होंगे.
Advertisement

दिल्ली के साकेत में स्थित डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल तीसरा सबसे महंगा तीसरा है. यह स्कूल 6 एकड़ में फैला हुआ है. इस स्कूल की फीस की बात करें, तो यहां पर लगभग 4 लाख रुपये एक साल की फीस है. यानी अगर यहां पर कोई बच्चा एडमिशन लेगा तो उसके माता-पिता को चार लाख रुपए हर साल भरने होंगे. यह स्कूल कैम्ब्रिज बोर्ड पर चलता है. इस स्कूल में अपने बच्चों के दाखिले मंत्री, बिजनेसमैन और बड़े से बड़े अधिकारी करवाते हैं.

दिल्ली में चौथे नंबर पर मंहगा स्कूल द फ्रेंच स्कूल है. जो कि फ्रांस के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से मान्यता प्राप्त है. यह स्कूल दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है. इस स्कूल की फीस एक साल की 12 लाख रुपए है. यानी ब्रिटिश स्कूल के बराबर ही इसकी फीस है. इस स्कूल में अभी दाखिले चल रहे हैं. यहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ तमाम लग्जरी सुविधाएं दी जाती है, जिसमें स्विमिंग पूल के साथ ही हाईटेक क्लास शामिल होती है.

दिल्ली में पांचवे नंबर पर वसंत विहार स्थित डी श्री राम स्कूल आता है. यहां की फीस 2 लाख रुपए है. हालांकि यहां की फीस एक साल की दो लाख रुपए है. यहां पर एडमिशन के लिए लोगों को 60 हजार रुपए देने पड़ते हैं. जबकि पंजीकरण के लिए 500 रुपए देने पड़ते हैं. हालांकि एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए 2 लाख रुपए एक साल में फीस के तौर पर देना बेहद मुश्किल है.
Advertisement

दिल्ली के रोहिणी में स्थित द हेरिटेज स्कूल भी महंगे स्कूलों में मशहूर है. यह स्कूल चार एकड़ में फैला हुआ सीबीएसई बोर्ड का है, लेकिन यहां की फीस सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. क्योंकि यहां की फीस महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी700, स्कोडा कुशाक, और फॉक्सवेगन वर्टस कार के बराबर है. यहां पर बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ तमाम तरह की एक्टिविटीज कराई जाती है. उन्हें विदेशी दौरे पर ले जाया जाता है. एक साल में 20 लाख रुपए फीस देकर माता-पिता अपने बच्चों को यहां पढ़ाते हैं.