NEET में कितने मार्क्स पर मिलता है लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, जानें MBBS के लिए कट ऑफ
Last Updated:
Lady Hardinge Medical College: लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में MBBS एडमिशन के लिए NEET एग्जाम में अच्छे नंबर जरूरी हैं. कॉलेज में 240 सीटें हैं और यह सिर्फ लड़कियों के लिए है.

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में अगर आपको MBBS में एडमिशन चाहिए, तो आपको NEET का एग्जाम देना होगा और उसमें अच्छे नंबर लाने होंगे. आपके उसी नंबर के हिसाब से एडमिशन मिलेगा.

लेडी हार्डिंग कॉलेज में MBBS में जाने के लिए NEET का एग्जाम देने के बाद एक नंबर तय होता है, जिसे कट-ऑफ कहते हैं. यह नंबर हर साल बदलता रहता है. आमतौर पर, अगर आपको दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट चाहिए, तो NEET में आपके बहुत अच्छे नंबर होने चाहिए.
Advertisement

पहले आपको NEET परीक्षा पास करनी होती है.इसके बाद, NEET के रिजल्ट के आधार पर, काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होता सबसे पहले आपको NEET का पेपर पास करना होगा. जब आपका रिजल्ट आ जाएगा, तो आपको यह बताना होगा कि आप कौन से कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं. दिल्ली के कॉलेजों के लिए यह काम दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) करती है.

NEET में आपके नंबर और कॉलेज चुनने के बाद, एक लिस्ट बनती है जिसमें सबका नाम नंबर के हिसाब से होता है. इसी लिस्ट को देखकर पता चलता है कि किसे कौन सी सीट मिलेगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर में 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं जहाँ आप MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं. इनमें से एक है लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), जो सिर्फ लड़कियों के लिए है और नई दिल्ली में है. यहाँ MBBS की 240 सीटें हैं.
Advertisement