Advertisement

ये हैं पटना के टॉप 5 प्ले स्कूल, एक्स्ट्रा एक्टिविटीज पर विशेष फोकस, एडमिशन के लिए होती है मारामारी

Last Updated:

Patna Top 5 Play Schools: राजधानी पटना के टॉप प्ले स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना हर अभिभावक का सपना होता है. अभिभावकों को यह विश्वास है कि प्ले स्कूल से अगर बच्चों की पढ़ाई शुरू हो तो बचपन से ही अच्छी आदतें सीखते जायेगा और उसका दिमाग बहुत तेज विकसित करेगा. पटना के इन बड़े प्ले स्कूलों में बच्चों से सर्वांगीण विकास के लिए एक्स्ट्रा एक्टिविटीज पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

1/5
Patna top play school, best play school patna, play school in patna, play school patna admission, best nursery school patna, play school admission process, पटना टॉप प्ले स्कूल, पटना टॉप नर्सरी स्कूल, पटना बेस्ट प्ले स्कूल एडमिशन
किडजी भारत की सबसे बड़ी प्रीस्कूल चेन में शामिल है. देशभर के साथ पटना के कच्ची दरगाह, पुनाईचक, कंकड़बाग, बिहटा, दीघा सहित कई जगहों पर मौजूद है. इसकी फीस लगभग दो हजार प्रति महीना होती है. एक से पांच वर्ष के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं. एक्टिविटी रूम, आर्ट एंढ क्राफ्ट, ऑडियो-विजुअल रूम, सीसीटीवी, सुरक्षित खिलौने, रंगीन कक्षाएं, कंप्यूटर रूम, कवर प्ले एरिया, डांस क्लासेस, फर्स्ट-एड किट, फिटनेस जिम, आउटडोर प्ले ग्राउंड, सैंड पिट, सुरक्षा गार्ड, टॉय लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं मिलती है.
2/5
Patna top play school, best play school patna, play school in patna, play school patna admission, best nursery school patna, play school admission process, पटना टॉप प्ले स्कूल, पटना टॉप नर्सरी स्कूल, पटना बेस्ट प्ले स्कूल एडमिशन
बचपन प्ले स्कूल, पटना की टॉप प्ले स्कूल में शामिल है. यहां प्लेग्रुप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की पढ़ाई होती है. यहां इंटरैक्टिव और एक्टिविटी-आधारित लर्निंग को बढ़ावा दिया जाता है. फीस लगभग दो हजार से शुरू है. इसके अलाव अन्य फीस भी लगती है. यहां डे केयर की भी व्यवस्था है. स्मार्ट क्लासेज, वी आर क्लासेज सहित कई सुविधाएं मौजूद है. डेढ़ साल से लेकर 5 साल के बच्चे एडमिशन के सकते हैं.
3/5
Patna top play school, best play school patna, play school in patna, play school patna admission, best nursery school patna, play school admission process, पटना टॉप प्ले स्कूल, पटना टॉप नर्सरी स्कूल, पटना बेस्ट प्ले स्कूल एडमिशन
जूनियर डीपीएस, पटना के कई इलाकों में मौजूद है. कंकड़बाग, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र के साथ ही अन्य जगहों पर भी स्थित है. प्ले-वे और एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग, इंटरएक्टिव और स्मार्ट क्लासेस, थीमैटिक लर्निंग, प्रोजेक्ट मेथड आधारित पढ़ाई होती है. पप्ले, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की क्लास होती है. उम्र डेढ़ साल से 5 साल तक होनी चाहिए. फीस लगभग ढाई हजार प्रति महीने से शुरू है. यहां अन्य फीस देना होता है.
4/5
Patna top play school, best play school patna, play school in patna, play school patna admission, best nursery school patna, play school admission process, पटना टॉप प्ले स्कूल, पटना टॉप नर्सरी स्कूल, पटना बेस्ट प्ले स्कूल एडमिशन
मेरी वार्ड किंडर गार्टेन, पटना के बांकीपुर के महेंद्रू घाट के पास स्थित यह स्कूल बच्चों की पढ़ाई के लिए काफी फेमस है. यह सिर्फ लड़कियों के लिए स्कूल है. नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के लिए यह स्कूल बेस्ट माना जाता है. जनवरी से फरवरी महीने में ही इसका फॉर्म निकलता है. सिर्फ चंद घंटों के लिए ही फॉर्म मिलता है. एडमिशन लेने के लिए खूब भीड़ लगती है, लेकिन बहुत कम बच्चों का एडमिशन हो पाता है.
5/5
Patna top play school, best play school patna, play school in patna, play school patna admission, best nursery school patna, play school admission process, पटना टॉप प्ले स्कूल, पटना टॉप नर्सरी स्कूल, पटना बेस्ट प्ले स्कूल एडमिशन
मैपल बियर कैनेडियन प्री स्कूल कनाडा की शिक्षा प्रणाली पर आधारित है. यह पटना के छज्जू बाग, पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड सहित अलग- अलग लोकेशन पर स्थित है. स्मार्ट क्लासरूम्स, एयर-कंडीशन्ड कक्षाएं, म्यूजिक और आर्ट क्लासेज, बच्चों के अनुकूल वातावरण सहित कई फैसिलिटी उपलब्ध है. फीस की सटीक जानकारी के लिए स्कूल से सम्पर्क कर सकते हैं.
homecareer
पटना के ये हैं टॉप 5 प्ले स्कूल, एडमिशन के लिए होती है खूब मारामारी