12वीं के बाद वीडियो एडिटिंग में है चमकता करियर, जानें कैसे और कहां से करें कोर्स?
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Video Editing लगातार बढ़ते टीवी चैनलों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चलते आज वीडियो एडिटर की बेहद तेजी से मांग बढ़ रही है. इसमें न सिर्फ अच्छे पैकेज पर युवाओं को जॉब ऑफर हो रहे हैं, बल्कि करियर में तेजी से नई ऊंचाई पर भी पहुंचा जा सकता है.

जिस तेजी से आज के दौर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ग्रोथ हो रही है, उस लिहाज से वीडियो एडिटिंग करियर के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो रहा है. लगातार बढ़ते टीवी चैनलों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चलते आज वीडियो एडिटर की बेहद तेजी से मांग बढ़ रही है. इसमें न सिर्फ अच्छे पैकेज पर युवाओं को जॉब ऑफर हो रहे हैं, बल्कि करियर में तेजी से नई ऊंचाई पर भी पहुंचा जा सकता है.

दरअसल, अलग-अलग कई वीडियो को एक वीडियो में मिलाना, खराब विजुअल्स को अच्छा बनाना जैसा काम ही वीडियो एडिटिंग है. वीडियो एडिटिंग के बिना आज न तो बढ़िया टीवी शो बन सकता है और ना ही कोई विज्ञापन फिल्म.
Advertisement

वीडियो एडिटर का प्रमुख काम है साउंडट्रैक और वीडियो की एडिटिंग कर फिल्म या शो को फाइनल करना. शूटिंग, रिकॉर्डिंग आदि के दौरान जो रफ वीडियो तैयार होता है, वह एडिटिंग के दौरान ही फिनिश्ड प्रोडक्ट का रूप लेता है. एक वीडियो एडिटर का ही कमाल होता है कि वह कैसे खराब वीडियो को भी इस कदर देखने लायक बनाता है कि लोग वाह-वाह कह उठें.

वीडियो एडिटिंग लीनियर और नॉन-लीनियर दो तरह की होती है. लीनियर एडिटिंग में एक टेप से दूसरे टेप पर जरूरी हिस्सों को कॉपी किया जाता है. वहीं नॉन-लीनियर या डिजिटल एडिटिंग में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की मदद से ऑन-स्क्रीन एडिटिंग होती है. डिजिटल एडिटिंग अधिक आसान व लचीली होती है. इसमें समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होती है. आज के दौर में वीडियो एडिटिंग की इसी विधा का प्रयोग होता है.

वीडियो एडिटिंग के कोर्स में 12वीं के बाद ही प्रवेश लिया जा सकता है. इस फील्ड में डिग्री, डिप्लोमा तथा शॉर्ट-टर्म कोर्स उपलब्ध हैं. अगर आप किसी टीवी चैनल में जॉब चाहते हैं, तो ग्रेजुएशन अनिवार्य है. वीडियो एडिटिंग का कोर्स आज कई निजी संस्थान करा रहे हैं. अच्छे संस्थान से कोर्स करने पर कैंपस प्लेसमेंट में ही नौकरी मिल सकती है. इस कोर्स की फीस अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग है.
Advertisement