IAS Success Tips: UPSC टॉपर ने बताए IAS की तैयारी के ट्रिक्स, एक समय पर पढ़ें एक ही किताब
Agency:News18Hindi
Last Updated:
कम से कम दस सालों के पेपर हल करें. अच्छे मार्क्स के लिए जरूरी है कि आंसर के सभी प्वाइंट कवर किए जाएं.

ये 'IAS Success Tips/IAS की तैयारी के ट्रिक्स' साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में टॉप करने वाले अतहर आमिर उल शफी खान खूब के मुताबिक हैं. अतहर ने सिविल सेवा परीक्षा 2015 में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल की थी. 2014 में पहले प्रयास में ही 560 वीं रैंक हासिल की थी. (all images: facebook)

हवा-हवाई न बनाएं टाइम टेबल- बेटर इंडिया से बात करते हुए अतहर ने बताया कि यह सही है कि एग्जाम में सफलता के लिए अनुशासन में रहकर और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करना तैयारी में मददगार होता है. लेकिन कई बार उम्मीदवार हवा-हवाई टाइम टेबल बना लेते हैं, उदाहरण के लिए कि आप एक महीने में पूरे जीएस सिलेबस को खत्म कर देंगे. असल में संभव नहीं हो पाता है. (all images: facebook)
Advertisement

एक समय पर पढ़ें एक ही किताब- यूपीएससी की परीक्षा तैयारी करते हुए अक्सर लोग कई-कई किताबें एक साथ पढ़ते हैं. ऐसा करने से कई बार भटकाव की स्थिति बन जाती है, इसलिए कोशिश करें कि एक वक्त में सिर्फ एक किताब पर एक ही किताब पढ़ें, जब उसके कॉन्सेप्ट और सारी चीजें क्लीयर हो जाएं तब दूसरी किताब की शुरुआत करें. (all images: facebook)

हर दिन पढ़ें 2 न्यूजपेपर- अतहर कहते हैं कि हर दिन कम से कम 2 न्यूजपेपर पढ़ने चाहिए. उम्मीदवार को इससे डेली लाइफ में अपडेट रहने का मौका मिलता है. वे हर दिन की अपडेट को एक नोट्स बनाकर रख सकते हैं. मान लीजिए जैसे मुझे भारत और यूएस के रिश्तों पर कोई खबर है तो उस वक्त मैं वो जानकारी नोट कर लेता हूं, उसके बाद महीने भर बाद अगर उसमे कोई अपडेट है तो वो भी उसमें ऐड कर देता हूं. इससे मेरे पास पूरी डिटेल मौजूद रहती है. (all images: facebook)

आंसर में सभी प्वाइंट्स हो कवर- बेटर इंडिया से बात करते हुए अतहर ने बताया कि कम से कम दस सालों के पेपर हल करें. खान का कहना है कि समय की एक कमी के कारण मैं पहली बार ऐसा करने में असमर्थ था और मैंने अपनी तैयारियों पर इसका फर्क देखा था. अच्छे मार्क्स के लिए जरूरी है कि आंसर के सभी प्वाइंट कवर किए जाएं. (all images: facebook)