Advertisement

IAS Viral Photo: देशभक्ति के जश्न में डूबे ये IAS-IPS, शेयर की खास फोटो, तिरंगे के साथ आए नजर

Last Updated:

IAS Viral Photo, Independence Day 2023: 15 अगस्त 2023 को भारत में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. देशभर में इसकी धूम देखने लायक थी. इस खास अवसर पर सरकारी दफ्तरों में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. कई नामी आईएएस, आईपीएस व आईएफएस अफसरों ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के मौके पर अपनी फोटोज शेयर की हैं.

1/5
Independence Day 2023
Independence Day 2023: 15 अगस्त, मंगलवार को देशभर में स्वतंत्रता दिवस की खुशी मनाई गई थी. इस खास अवसर पर जहां कई लोग लॉन्ग वीकेंड सेलिब्रेट करने के लिए घूमने चले गए थे (Long Weekends in 2023), वहीं सरकारी अफसर इस दिन देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहे थे. देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर सभी सरकारी दफ्तरों में झंडा फहराया गया था. कई नामी आईएएस, आईपीएस अफसरों ने स्वतंत्रता दिवस 2023 की अपनी फोटोज शेयर की हैं (IAS Viral Photo).
2/5
Krati Raj IAS
Krati Raj IAS: आईएएस कृति राज यूपी कैडर की यंग और ब्राइट आईएएस अफसरों में से एक हैं. वह 2021 बैच की अफसर हैं. 2020 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 106वीं रैंक हासिल की थी (Krati Raj IAS Rank). उनका यूपीएससी इंटरव्यू लगभग 25 मिनट तक चला था. कृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 93 हजार फॉलोअर्स हैं.
3/5
Nagarjun B Gowda IAS
Nagarjun B Gowda IAS: नागार्जुन बी गौड़ा मध्य प्रदेश कैडर में पोस्टेड हैं. उन्होंने भी 15 अगस्त 2023 को अपने ऑफिस स्टाफ के साथ स्वतंत्रता दिवस की गतिविधियों में भाग लिया. वह एमबीबीएस हैं और रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर रहते हुए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी. फुल टाइम जॉब के साथ वह रोजाना 6-8 घंटे पढ़ाई करते थे. यूपीएससी सीएसई 2018 परीक्षा में उन्होंने 418वीं रैंक हासिल की थी. उनकी पत्नी सृष्टि जयंत देशमुख भी आईएएस अफसर हैं (Srushti Jayant Deshmukh IAS).
4/5
Saumya Sharma IAS
Saumya Sharma IAS: आईएएस सौम्या शर्मा और आईपीएस अर्चित चांडक महाराष्ट्र कैडर में पोस्टेड हैं (Archit Chandak IPS Rank). फिलहाल दोनों नागपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन दोनों अफसरों की मुलाकात मसूरी में स्थित LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. दोनों 2018 बैच के अफसर हैं (IAS Love Story). सौम्या शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी. वहीं, अर्चित चांडक की रैंक 184वीं थी.
5/5
Arushi Mishra IFS
Arushi Mishra IFS: आईएफएस आरुषि मिश्रा और उनके पति आईएएस चर्चित गौड़ उत्तर प्रदेश के आगरा में पोस्टेड हैं. आरुषि के भाई अर्णव मिश्रा भी आईएएस अफसर हैं. आरुषि ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया है. उन्होंने 2018 में UPSC की भारतीय वन सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी. इससे पहले यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 229 रैंक के साथ आईआरएस (IRS) सर्विस अलॉट हुई थी. वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPPCS Exam) में उन्हें 16वीं रैंक और डीएसपी (DSP) पद अलॉट हुआ था.
homecareer
देशभक्ति के जश्न में डूबे ये IAS-IPS, शेयर की खास फोटो, तिरंगे के साथ आए नजर