IPS Success Story : UPSC इंटरव्यू में बोले-आप अपनी नौकरी रख लीजिए... और बन गए IPS, मिले सबसे अधिक मार्क्स
Written by:
Last Updated:
IPS Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है. एक बार भी इसके इंटरव्यू राउंड में पहुंचना बड़ी बात मानी जाती है. लेकिन शक्ति अवस्थी जैसे भी कुछ कैंडिडेट्स भी होते हैं जो एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार इंटरव्यू देते हैं. आइए जानते हैं उनसे इंटरव्यू पास करने के टिप्स और उनसे पूछे जाने वाले दिलचस्प सवालों के बारे में.

IPS Success Story : आईपीएस शक्ति अवस्थी ने साल 2018 में 154वीं रैंक के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की थी. इससे पहले वह आईआरएस सेवा के लिए चयनित हुए थे. शक्ति अवस्थी अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सिविल सेवा के इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने में कामयाब रहे थे. दूसरे प्रयास में उनका सेलेक्शन IRS के लिए हुआ. आखिरकार तीसरे प्रयास में वह आईपीएस बने.

आईपीएस शक्ति अवस्थी लखनऊ के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं हुई. इसके बाद उन्होंने बीआईटी मेसरा से बीटेक करने बिहार चले गए. उन्होंने बीआईटी मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.
Advertisement

यूपी कैडर के आईपीएस शक्ति अवस्थी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान पैनल ने कहा कि आपका चेहरा फिल्म एक्टर शरमन जोशी से मिलता है. क्या आपने उनकी '3 Idiots' फिल्म देगी है? शक्ति अवस्थी ने कहा- जी हां देख है. तब पैनल उन्हें शरमन जोशी के इंटरव्यू वाले सीन को नैरेट करने को कहा.

शक्ति अवस्थी ने वह पूरा सीन सुनाया और आखिर में वही शब्द कहे जो शरमन जोशी इंटरव्यू पैनल से कहते हैं, 'आप अपनी नौकरी अपने पास रख लीजिए, मैं अपना एटीट्यूड अपने पास रख लेता हूं.' वह आगे कहते हैं कि यूपीएससी इंटरव्यू में पैनल के सामने यह बात कहना आसान नहीं था. घर आकर मुझे भी सेलेक्शन की उम्मीद नहीं थी. लेकिन इस इंटरव्यू में सबसे ज्यादा 190 अंक मिले.

आईपीएस शक्ति अवस्थी वर्तमान में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हैं. इससे पहले वह एएसपी आजमगढ़ और एएसपी मुरादाबाद भी रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में यूपीएससी अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी सलाह भी दी है.
Advertisement

शक्ति अवस्थी कहते हैं कि कुछ प्रश्न स्टैंडर्ड होते हैं. बेहतर होगा कि प इनके उत्तर पहले से तैयार कर लें. हालांकि रटे-रटाए जवाब देना ठीक नहीं. आपके जवाब में इमानदारी तो होनी चाहिए. जवाब ऐसे होने चाहिए, जो पर्सनॉलिटी को रिफलेक्ट करें. जल्दी-जल्दी न बोलें. कम उत्तर दें पर अच्छे उत्तर देना जरूरी है. एक और बात याद रखें कि यह दिन आपका है. आज आप ही हीरो हैं. आज आपके बारे में बात होगी और आपको अपनी ही खास बातें करनी हैं. इसलिए नर्वस न हों. पूरे आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू का सामना करें.

शक्ति अवस्थी बताते हैं, यह ध्यान रखें कि यह आपकी पर्सनॉलिटी का टेस्ट है. इसलिए बोलेने का तरीका, आपकी आवाज का टेंपो (जो धीमा होना चाहिए), चेहरे की सहजता भरी स्माइल सब मैटर करती है. इन सब छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखें. इंटरव्यू के लिए कमरे में आत्मविश्वास के साथ प्रवेश करें. बात करते समय चेहरे पर हल्की सी मुस्कान होनी चाहिए.