Advertisement

UPSC Results 2022: IPS की बेटी, IIT से बीटेक, UPSC में तीसरी रैंक, 5वें प्रयास में बनीं IAS

Last Updated:

UPSC Results 2022, Uma Harathi N: साल 2022 के यूपीएससी सीएसई रिजल्ट में खास रिकॉर्ड बना है. इसमें लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है. सिर्फ यही नहीं, टॉप 10 में 6 और टॉप 5 में 4 लड़कियां हैं. तेलंगाना की रहने वाली उमा हरति एन ने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की है. जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी (Success Story).

1/4
UPSC Results 2022
UPSC Results 2022: इस साल स्कूल-कॉलेज से लेकर यूपीएससी परीक्षा तक, हर जगह बेटियों का दबदबा है. जहां बोर्ड रिजल्ट में बेटियों ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं, वहीं यूपीएससी रिजल्ट 2022 में भी टॉप 10 सफल अभ्यर्थियों में से 6 लड़कियां ही हैं (UPSC Toppers). इशिता किशोर (Ishita Kishore), गरिमा लोहिया (Garima Lohiya), उमा हरति एन (Uma Harathi N) और स्मृति मिश्रा (Smriti Mishra) ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में टॉप 4 रैंक्स हासिल की हैं.
2/4
Uma Harathi N Age
Uma Harathi N Age: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमा हरति एन तेलांगना की रहने वाली हैं. उनकी उम्र 28 साल है. उन्होंने आईआईटी हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उनके पिता एन वेंकटेश्वरलू एक IPS अधिकारी हैं (IPS Father). फिलहाल वह तेलंगाना कैडर में नारायणपेट में SP के पद पर कार्यरत हैं. उमा का यह पांचवा अटेंप्ट था. वह सिविल सर्विस परीक्षा में 4 बार फेल हुई थीं. 5वें अटेंप्ट में उन्होंने अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर उनमें सुधार किया (Success Profiles). 
3/4
UPSC Optional Subject
UPSC Optional Subject: उमा ने ऑप्शनल विषय के तौर पर एंथ्रोपोलॉजी चुना था (Anthropology). अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ऑनलाइन सिविल सर्विस कोचिंग इंस्टिट्यूट जॉइन कर लिया था (Civil Services Coaching). वहां उन्होंने करीब 6 महीने पढ़ाया था. इसके बाद वह कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम (Cultural Exchange Program) में शामिल होने के लिए जापान चली गई थीं. उमा हरति एन एक बार और इंटरव्यू राउंड तक पहुंच चुकी थीं.
4/4
UPSC Topper Interview
UPSC Topper Interview: उमा हरति एन के लिए यूपीएससी परीक्षा का सफर बहुत कठिन रहा है (UPSC Exam Tips). इस दौरान उन्हें अपने परिवार का काफी सहयोग मिला. यूपीएससी टॉपर उमा एस्पिरेंट्स को खुद पर भरोसा रखने की सलाह दे रही हैं. उनका कहना है कि परीक्षा देने से पहले उसे समझना जरूरी है. इसके लिए अपनी स्ट्रैटेजी बनाएं और अपनी कमियों व असफलताओं को स्वीकार करने की हिम्मत रखें (Success Story). 
homecareer
IPS की बेटी, IIT से बीटेक, UPSC में तीसरी रैंक, 5वें प्रयास में बनीं IAS