Success Story: पांच सबसे युवा IAS ऑफिसर, महज 21-22 की उम्र में क्रैक कर लिया किया UPSC एग्जाम
Author:
Last Updated:
UPSC Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके आईएएस बनने का सपना लाखों युवाओं का है. कई लोग सालों साल तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं कि बस पहले ही अटेम्प्ट में कामयाबी का झंडा गाड़ देते हैं. ऐसे ही कुछ आईएएस अधिकारियों से मुलाकात कराते हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में कामयाबी हासिल कर ली थी.

<strong>Success Story :</strong> यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है. आईएएस बनने का ख्वाव देख रहे लाखों युवा कई-कई साल तैयारी करते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले ही अटेम्प्ट में कामयाबी हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही कुछ आईएएस ऑफिसर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जो महज 21-22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके आईएएस बन चुके हैं.

<strong>आईएएस रोमन सैनी :</strong> आईएएस रोमन सैनी मध्य प्रदेश कैडर के थे. वह अंसार अहमद शेख के बाद देश के सबसे कम उम्र के आईएएस हैं. रोमन सैनी ने महज 22 साल की उम्र में ऑल इंडिया 18वीं रैंक के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. 2013 बैच के आईएएस रोमन सैनी ने 2015 में अपनी सेवाओं से इस्तीफा देकर एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Unacademy शुरू की थी. रोमन सैनी के नाम और भी कई उपलब्धियां हैं. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में एम्स एंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर लिया था.
Advertisement

<strong>आईएएस स्वाती मीणा नाइक :</strong> राजस्थान के सीकर की रहने वाली स्वाती मीणा नाइक महज 22 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर बन गई थीं. 2007 बैच की आईएएस ऑफिसर स्वाती मीणा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 260वीं रैंक हासिल की थी. वह एमपी कैडर की अधिकारी हैं.

आईएएस मृतेश औरंगाबादकर : अमृतेश औरंगाबादकर गुजरात कैडर के आईएएस हैं. 2011 बैच के आईएएस अमृतेश ने महज 22 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके कामयाबी का झंडा बुलंद किया था. उनकी ऑल इंडिया 10वीं रैंक थी.