Advertisement

PHOTOS: और भव्य हो गया भगवान श्रीराम का ननिहाल, देखें चंदखुरी माता कौशल्या मंदिर की तस्वीरें

Last Updated:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भगवान श्रीराम के ननिहाल चंदखुरी में बना माता कौशल्या का मंदिर अब पहले से और भी भव्य हो गया है. 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) यहीं से राम वनगमन पर्यटन परिपथ की शुरुआत की है. राजधानी रायपुर के करीब बना माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर की खूबसूरती देखने लायक है. खूबसूरत लाइट और फायर शो के बीच भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का भी लोकार्पण किया गया. (देवव्रत भगत)

1/4
chandkhuri Mata kaushalya Mandir, Sri Ram Nanihal, Ram vangaman paripath, chandkhuri temple, Mata kaushalya Mandir chandkhuri,
राजधानी रायपुर से 17 किलोमीटर दूर स्थित चंदखुरी गांव को भगवान राम की मां कौशल्या का जन्म स्थान माना जाता है. यहां तालाब के बीचों-बीच माता कौशल्या का मंदिर है, जो 10वीं शताब्दी में बनाया गया था. जानकारों के मुताबिक महाकौशल के राजा भानुमंत की बेटी कौशल्या का विवाह अयोध्या के राजा दशरथ से हुआ था. चंदखुरी में तीन दिन तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार और मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं.
2/4
chandkhuri Mata kaushalya Mandir, Sri Ram Nanihal, Ram vangaman paripath, chandkhuri temple, Mata kaushalya Mandir chandkhuri,
विवाह में भेंटस्वरूप राजा भानुमंत ने बेटी कौशल्या को दस हजार गांव दिए थे. इसमें उनका जन्म स्थान चंद्रपुरी भी शामिल था. चंदखुरी का ही प्राचीन नाम चंद्रपुरी था. जिस तरह अपनी जन्मभूमि से सभी को लगाव होता है ठीक उसी तरह माता कौशल्या को भी चंद्रपुर विशेष प्रिय था. राजा दशरथ से विवाह के बाद माता कौशल्या ने तेजस्वी और यशस्वी पुत्र राम को जन्म दिया. इसी मान्यता अनुसार सोमवंशी राजाओं द्वारा बनाई गई मूर्ती आज भी चंदखुरी के मंदिर में मौजूद है. राम वनगमन पथ छत्तीसगढ़ की अद्वितीय सांस्कृतिक धरोधर है. यह 2260 किमी लंबा है. 9 पड़ाव पौराणिक कथाओं की जीवंतता का केंद्र हैं. अभी इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का लोकार्पण किया गया है.
3/4
chandkhuri Mata kaushalya Mandir, Sri Ram Nanihal, Ram vangaman paripath, chandkhuri temple, Mata kaushalya Mandir chandkhuri,
मंदिर में भगवान श्री राम को गोद में लिए हुए माता कौशल्या की मूर्ती स्थापित है. भगवान राम के वनवास से आने के बाद उनका राज्याभिषेक किया गया. उसके बाद तीनों माताएं कौशल्या, सुमित्रा और कैकयी तपस्या के लिए चंदखुरी ही पहुंचीं थीं. तीनों माताएं तालाब के बीच विराजित हो गईं.
4/4
chandkhuri Mata kaushalya Mandir, Sri Ram Nanihal, Ram vangaman paripath, chandkhuri temple, Mata kaushalya Mandir chandkhuri,
कहा जाता है कि, जब इस तालाब के जल का उपयोग लोग गलत कामों के लिए करने लगे तो माता सुमित्रा और कैकयी रूठकर दूसरी जगह चली गईं. लेकिन, माता कौशल्या आज भी यहां विराजमान हैं. कमाल की बात ये है कि इस मंदिर का पहले किसी को पता नहीं था. एक भैंस की वजह से इस जगह की खोज हुई थी. भूपेश बघेल सरकार राम वनगमन पथ के 9 पड़ावों (सीतामढ़ी-हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंद्रखुरी, राजिम, सिहावा (सप्त ऋषि आश्रम) को विकसित कर रही है. 
homechhattisgarh
PHOTOS: भव्य हुआ श्रीराम का ननिहाल, माता कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार