यहां है देश का सबसे बड़ा टॉय मार्केट, कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक होती है सप्लाई
Last Updated:
Largest Toy Market: दिल्ली के बाजार जितने अनोखे हैं, उससे कई ज्यादा मशहूर भी हैं. इन्हीं बाजारों में से एक दिल्ली का सदर बाजार भी है. यहां का एक बाजार खिलौने के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. यह बाजार लगभग 70-80 साल पुराना है. इस बाजार में अपको हर तरह के खिलौने बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे.

दिल्ली के बाजार जितने अनोखे हैं, उससे कई ज्यादा मशहूर भी हैं. इन्हीं बाजारों में से एक दिल्ली का सदर बाजार भी है, जो खिलौने के लिए प्रसिद्ध माना जाता है. यह बाजार लगभग 70-80 साल पुराना है.

इस बाजार में एक दुकानदार ने बताया कि यहां पर हर तरीके के खिलौने मिल जाएंगे, चाहे सॉफ्ट खिलौने, ऑटोमेटिक खिलौने या फिर रोबोटिक खिलौने क्यों ना हो. यहां हर तरीके के खिलौने बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे.
Advertisement

इस बाजार में लगभग 25 साल से दुकान चला रहे दुकानदार वैभव ने बताया कि इस मार्केट में इंडियन और चाइनीज खिलौने मिल जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा इस बाजार में रोबोटिक टॉय, हेलीकॉप्टर ड्रोन टॉय, म्यूजिकल टॉय और हर तरह की ऑटोमेटिक खिलौने वाली गाड़ियां भी मिल जाएगी, जो हाईटेक रिमोट से चलती हैं.

दुकानदार वैभव ने खिलौने की कीमतों के बारे में बताया यहां 1 हजार रुपए से शुरू होकर लगभग 3-4 हजार रुपए तक जाती है. यह सब होलसेल रेट में होता है. वहीं लगभग 22 साल से बिजनेस कर रहे राकेश कुमार ने कहा कि छोटा सॉफ्ट टॉय 33 रुपए में और बड़ा सॉफ्ट टॉय 500 से 1 हजार रुपए तक में पर पीस मिल जाएगा.

यहां से खिलौने कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक सप्लाई होते हैं. कुछ खिलौने इस बाजार में चीन से भी आते हैं और ज्यादातर खिलौने अपने देश से ही आते हैं, जो मेड इन इंडिया होते हैं. वहीं बिहार से आए विक्की कश्यप ने कहा कि सदर बाजार इंडिया का सबसे अच्छा बाजार है. यहां पर सस्ते दाम पर बहुत ही बेहतरीन खिलौने मिल जाते हैं. इसलिए बिहार से जब भी दिल्ली आते हैं, तो यहां से बच्चों के लिए टॉय लेकर जाते हैं.
Advertisement

अगर आप इस बाजार में जाना चाहते हैं, तो आप येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर-1 से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शा से सदर बाजार में आसानी से पहुंच सकते हैं. यह बाजार हफ्ते में केवल रविवार के दिन ही बंद रहता है और बाकी किसी भी दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे आ सकते हैं.