Advertisement

वाह क्या जनरल स्टोर है! एक बटन दबाते ही बदल जाता है बार और रेस्टोरेंट में, आप भी देखें

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

दिल्ली के पंजाबी बाग में एक ऐसा रेस्टोरेंट एंड बार खोला है. जिसे बाहर से देखने और फिर उसमें अंदर जाने के बाद आपको वह आम सा दिखने वाला एक जनरल स्टोर ही लगेगा. लेकिन फिर एक बटन दबाने पर आपके सामने वाली दीवार खुल जाएगी, जिसके अंदर जाकर आपको एक लग्जरियस रेस्टोरेंट एंड बार दिखेगा. (रिपोर्ट-गौहर)

1/5
Ajab-Gajab
दिल्ली के पंजाबी बाग में एक ऐसा रेस्टोरेंट एंड बार, जिसे बाहर से देखने और फिर उसमें अंदर जाने के बाद आपको वह आम सा दिखने वाला एक जनरल स्टोर ही लगेगा. लेकिन फिर एक बटन दबाने पर आपके सामने वाली दीवार खुल जाएगी, जिसके अंदर जाकर आपको एक लग्जरियस रेस्टोरेंट एंड बार दिखेगा.
2/5
Ajab-Gajab
इस रेस्टोरेंट के मालिक करण आर चावला हैं. करण ने बताया कि उनके इस रेस्टोरेंट का सालाना 6 करोड़ रुपए का टर्नओवर है. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस तरह का रेस्टोरेंट एंड बार बनाने का आइडिया अपने ट्रैवलिंग के एक्सपीरियंस और दुनिया के अलग-अलग देश देखने और उनके कलर को ऑब्जर्व करने के बाद आया है.
3/5
Ajab-Gajab
शुभम नाम के एक व्यक्ति जो यहां पर काफी देर से बैठे हुए थे. लोकल 18 की टीम ने जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ऐसा रेस्टोरेंट एंड बार उन्होंने पूरे भारत में कहीं नहीं देखा है और यह एक तरीके का अपने आप में नया आईडिया है. वहीं, ऋषभ नाम के एक व्यक्ति का कहना था कि यह एक यूनिक तरह का छिपा हुआ रेस्टोरेंट एंड बार है और उसे इस चीज ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है और वह यहां पर अब अक्सर आया करेंगे.
4/5
Ajab-Gajab
जैसे कि आप देख रहे हैं कि यह रेस्टोरेंट एंड बार बाहर से देखने में तो सिर्फ एक जनरल स्टोर की तरह लगता है. लेकिन इस तस्वीर में आपको एक बटन भी दिख रहा होगा. जिसको दबाने पर इस जनरल स्टोर के अंदर की एक दीवार के पीछे आपको यह लग्जरियस रेस्टोरेंट एंड बार दिख जाएगा.
5/5
Ajab-Gajab
इस रेस्टोरेंट एंड बार का नाम द बैकयार्ड है. यहां पर पहुंचने के लिए आपको पिंक लाइन से पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही किसी भी रिक्शा से आपको क्लब रोड पर आना होगा. यह रेस्टोरेंट एंड बार हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है आप यहां पर दोपहर के 12:00 बजे से लेकर रात के 1:00 बजे तक कभी भी आ सकते हैं.
homedelhi-ncr
वाह क्या जनरल स्टोर है! एक बटन दबाते ही बदल जाता है बार और रेस्टोरेंट में...