ईद के शॉपिंग के लिए बेस्ट है गोकलपुर की ये मार्केट, सस्ते दाम में हो जाएगी अच्छे कपड़ों के शॉपिंग
Last Updated:
Karawal Nagar Market: अभी ईद में कुछ दिन बाकी है, लेकिन भारी संख्या में दिल्ली के सबसे चर्चित बाजारों में शुमार गोकलपुर के करावल मार्केट में लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. यहां खानपान के साथ ही दुकानों पर कपड़े, साज-सजावट, चप्पल, जूते की भी दुकानें लगी हैं.

दिल्ली में गोकलपुर के करावल मार्केट में आप अलग-अलग तरह के डिजाइन वाले कपड़े खरीद सकते हैं. यहा से खरीदे कपड़े पहनने के बाद यकीनन आपकी हर कोई तारीफ करेगा. यहां आपको हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे.

इस मार्केट में आपको सबसे ज्यादा रेडीमेड कपड़े देखने को मिलेंगे. अगर आप कपड़े को लेकर सिलवाना भी चाहती हैं, तो उसके लिए आपको दुकानदार से बात करनी होगी.
Advertisement

अगर आप फैब्रिक लेकर उन्हें सिलवाना पसंद करती हैं, तो आप यहां पर आसानी से फैब्रिक खरीद सकती हैं. आप यहां पर 50 रुपए मीटर से लेकर 100 रुपए मीटर तक कपड़ा खरीद सकते हैं.

इतना ही नहीं आप इस मार्केट से फैब्रिक के अलावा फुटवियर की भी शॉपिंग कर सकते हैं. आपको इस मार्केट में अलग-अलग तरह के फुटवियर देखने को मिल जाएंगे, जिससे आप आसानी से सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.

खाने के लिए भी यहां काफी कुछ हैं. यहां के गोलगप्पे, चाट, समोसे और टिक्की को आप थोड़ा-थोड़ा टेस्ट कर सकते हैं. वहीं, यहां मिठाइयों की दुकान भी है. इसके अलावा आप यहां पर छोले कुलचे और पराठे का भी आनंद उठा सकते हैं.
Advertisement

यह मार्केट शाम 5:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक खुली रहती है. ऐसे में अगर आप यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो इसी टाइम के अंदर आना होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।