Advertisement

Ujjain Bhasm Aarti : गणतंत्र दिवस पर तिरंगा धारण कर अलौकिक रूप में सजे उज्जैन महाकाल, करें आज का दिव्य दर्शन

Last Updated:

Ujjain Mahakal Bhasm Aarti Darshan: गणतंत्र दिवस पर उज्जैन के बाबा महाकाल का रविवार को अद्भुत श्रृंगार किया गया.राजा के रूप में श्रृंगार कर के साथ आज मस्तक पर तिरंगा भी बनाया गया. सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई.हज़ारो भक्तो ने बाबा का सुन्दर रूप देखा.

1/5
उज्जैन
अवंतिका नगरी मे विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का डंका गूँजता है. रोजाना यहा अलग - अलग आरतीयों मे भगवान महाकाल अलग अलग रूप मे दर्शन देते है. सभी आरतीयों मे से भस्म आरती प्रसिद्ध है. आज गणतंत्र दिवस पर बाबा की आरती मे भगवान का मनमोहक श्रंगार किया गया.
2/5
उज्जैन
26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व पर महाकाल मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया. मान्यता है कि देश भर में सबसे पहले त्यौहारों को महाकाल मंदिर में मनाया जाता है.बता दे कि भारत वर्ष मे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रशिद्ध महाकाल तीसरे नंबर पर विराजमान है. रोजाना यहा लाखों की संख्या मे भक्त आते है. आज भी भस्म आरती मे सबसे पहले तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात भगवान महाकाल को जल से स्नान कराया गया.
3/5
उज्जैन
बाबा महाकाल का रोजाना की तरह भव्य श्रंगार करने से पहले पण्डे पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया. इस अलौकिक शृंगार को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया. इस दौरान भगवान के मस्तक पर तिरंगा श्रृंगार किया गया. नंदी को भी तीन रंगों के वस्त्र पहनाए गए. महाकाल की भस्म आरती मनायी गयी.
4/5
उज्जैन
नंदी जी का पूजन कर गर्भगृह में विराजित माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की वंदना करने के पश्चात उज्जैन के राजा भगवान महाकाल को कपूर आरती कर भोग लगाया गया. मंत्रोच्चार के साथ भगवान को तिरंगा के रंग के साथ चन्दन व आभूषण से भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया. भस्म अर्पित करने के पश्चात शेषनाग का रजत मुकुट रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की. रोजाना की तरह बाबा का आज भी बाबा का अद्धभुत श्रंगार किया गया.
5/5
उज्जैन
बाबा महाकाल के दरबार मे सुबह मंगला (भस्म) आरती से ही भक्तों का तांता लगा रहता है. आज भी बाबा को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया. उसके बाद भगवान ने निराकार से साकार रूप में अपने भक्तों को दर्शन दिए. रोजाना की तरह हजारों भक्तों ने भस्म आरती में भगवान के दर्शन किए. बाबा का मनमोहक रूप देख भक्त निहाल हो गए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
गणतंत्र दिवस पर तिरंगा स्वरूप में सजे उज्जैन महाकाल, करें आज का दिव्य दर्शन