Home / Photo Gallery / education /gate result 2023 purnea college of engineering two student sonam and hritik got air 337 an...

GATE एग्जाम में बिहार के पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स ने पाई AIR-337 और 1336

बिहार का पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज 2007 में बना है. नए कॉलेज से पढ़ रहे दो स्टूडेंट्स सोनम कुमारी और ऋतिक राज ने GATE EXAM 2023 में सफलता पहले ही प्रयास में पाई है. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा- नए संस्थान से निकलने वाले बच्चों की गेट एग्जाम में सफलता से गौरव की अनुभूति हो रही है.

01

GATE Result 2023: गेट एग्जाम 2023 के रिजल्ट जारी होने के बाद से बिहार के Purnea College of Engineering में खुशी का माहौल है. यहां के दो स्टूडेंट सोनम और ने ऋतिक ने गेट एग्जाम पास किया है. सोमन मे AIR-337 और ऋतिक ने AIR- 1336 पाई है.

02

पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के दो विद्यार्थियों ने गेट एग्जाम पास कर अच्छी रैंक पाई. ये बात वहां के बहुत बड़ी और खास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेधावी स्टूडेंट्स सोनम कुमारी और ऋतिक राज ने GATE EXAM 2023 में ये सफलता पहले ही प्रयास में पाई है. सोनम Purnea College of Engineering की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं.

03

सोनम काफी होनहार स्टूडेंट हैं. वह Engineering Services Examination का प्रीलिम्स भी पहली ही बार में पास कर चुकी हैं. ऋतिक पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में Civil Engineering के फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. सोनम और ऋतिक ने गेट एग्जाम पहले अटेंप्ट में पास कर कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए एक मिसाल पेश की है.

04

पहले ही अटेम्पट में गेट एग्जाम पास कर ऋतिक व सोनम ने अपने-अपने परिवार के साथ संस्थान का भी नाम रोशन कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के से डॉ मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, 2017 में बने नए Purnea College of Engineering के बच्चों का गेट एग्जाम पास करना बाकी स्टूडेंट्स को ऊर्जा से भर देगा.

05

पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा- नए संस्थान से निकलने वाले बच्चों की गेट एग्जाम में सफलता से गौरव की अनुभूति हो रही है. ईसीई विभागाध्यक्ष प्रो मो. इफ्तेखार आलम ने मीडिया से बातचीत में कहा, यह परिणाम संस्थान के अन्य छात्रों को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करेगा. ये बच्चे उच्च शिक्षा जगत में बिहार का नाम भी रोशन करेंगे.

  • 05

    GATE एग्जाम में बिहार के पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के दो स्टूडेंट्स ने पाई AIR-337 और 1336

    GATE Result 2023: गेट एग्जाम 2023 के रिजल्ट जारी होने के बाद से बिहार के Purnea College of Engineering में खुशी का माहौल है. यहां के दो स्टूडेंट सोनम और ने ऋतिक ने गेट एग्जाम पास किया है. सोमन मे AIR-337 और ऋतिक ने AIR- 1336 पाई है.

    MORE
    GALLERIES