Advertisement

कभी नई-नवेली दुल्हन की तरह रहती थीं ऐश्वर्या राय, तलाक की अफवाहों के बाद बदल गया लुक, आखिर क्या है वजह?

Written by:
Last Updated:

ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा से एक फैमिली वुमन रही हैं. शादी के बाद से ही उन्होंने अपनी मर्यादा से भी ये साबित किया कि वह परफेक्ट बहू हैं. कभी 'पेप्सी गर्ल' के रूप में मशहूर हुईं ऐश्वर्या शादी के बाद ज्यादातर सिंदूर लगाए, बिंदी लगाए नई नवेली दुल्हन की तरह दिखती थीं. लेकिन बीते काफी समय से एक्ट्रेस ने अपना लुक बदल लिया है. क्या तलाक की अटकलों के बाद एक्ट्रेस का पूरा लुक बदला है.

1/7
नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन ने महज 21 साल की उम्र में ही मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया था. बावजूद इसके ऐश्वर्या ने कभी भी अपनी सफलता को अपने सिर पर नहीं चढ़ने दिया. कभी वह फर्श पर बैठकर खाना खाते हुए नजर आई तो कभी स्टेज पर ससुर अमिताभ के पैर छूने वाली वायरल फोटोज ये सामने आया कि वह कितनी संस्कारी बहू हैं. बीते कुछ समय से एक्ट्रेस अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं.
2/7
Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai interview, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai divorce, Aishwarya and Abhishek Divorce, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai Marriage, Aishwarya Rai Abhishek Relationship, Nimrat Kaur, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai news, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai updates, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai divorce news, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai separation, Abhishek Bachchan skipped Aishwarya Rai gathering, Entertainment News, Trending news,
अभिषेक बच्चन से शादी के बाद बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद भी उन्होंने खुद को बेहद सिंपल तरीके से पेश किया. लेकिन अपनी निजी जिंदगी को निजी रखा, उन्हें अक्सर अपने ससुराल वालों के साथ पूजा में शामिल होते देखा जाता था, लेकिन बीते कुछ समय से वह जहां भी नजर आती हैं, अकेले ही दिखती हैं.
3/7
बीते कुछ समय से सामने आई फोटोज और वीडियो में भी ऐश्वर्या फैमिली फंक्शन्स से गायब ही नजर आईं, या कहीं पहुंची तो परिवार से अलग ही दिखीं. ना उनके साथ उनका परिवार नजर आया और ना ही अभिषेक बच्चन. ऐश्वर्या की अपने ससुराल वालों के साथ पब्लिक स्पॉटिंग कम ही होती है.
4/7
Abhishek vs Aishwarya Net Worth, Aishwarya Rai is more richer, Aishwarya Rai net worth, Aishwarya Rai fee, Aishwarya Rai add fees, Aishwarya Rai car collection, Abhishek Bachchan net worth, Abhishek Bachchan per movie fee, Abhishek Bachchan car collection, अभिषेक और ऐश्‍वर्या में ज्‍यादा अमीर कौन, अभिषेक बच्‍चन के पास कितना पैसा, ऐश्‍वर्या की कमाई का क्‍या जरिया है
बीते कुछ समय से तो ऐश्वर्या के पारिवारिक कलह और दोनों के तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक Reddit यूजर ने तो ऐश्वर्या राय बच्चन की अपने ससुराल वालों और पति अभिषेक के साथ पुरानी फोटोज भी शेयर की थी, जिसमें नजर आया था कि वह पहले अक्सर सिंदूर फ्लॉन्ट करती थीं.
5/7
सामने आई इस फोटो में वह स्टड बिंदी और सिन्दूर पहने नजर आ रही हैं. वहीं जया बच्चन ने सलवार-सूट पहना हुआ था और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, अभिषेक सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए थे. लेकिन अब ऐश्वर्या राय बेहद सिंपल ही नजर आती हैं.
6/7
richest actress of bollywood, Juhi chawla Net Worth, Bollywood Actress Juhi chawla Net Worth, Hurun Rich List of 2024, Bollywood richest actress, Bollywood richest actress Juhi chawla, Bollywood TOP 5 Richest Actress, जूही चावला, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, जूही चावला सबसे अमीर एक्ट्रेस
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ दिनों में इस मामले में अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ की कोस्टार निम्रत कौर का नाम भी सामने आया था. एक्ट्रेस ने जूनियर बच्चन की शादी पर कमेंट किया था. अब ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे है कि एक्ट्रेस के इस सिंपल लुक की वजह परिवार में खटपट होना तो नहीं.
7/7
Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Abhishek Bachchan divorce, Aishwarya Rai Abhishek Bachchan fight, Aishwarya Abhishek divorce, Aishwarya Rai daughter, Aishwarya Rai news, Aishwarya Rai movies, Aishwarya Rai marriage,
<br />ऐश्वर्या और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी निराश हैं. लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम से एक ऐसा हिंट मिला जिसके बाद लगता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है. दरअसल, ऐश्वर्या इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपने पति अभिषेक को फॉलो करती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
कभी नई-नवेली दुल्हन की तरह रहती थीं ऐश्वर्या राय, तलाक की अफवाहों के बाद...