'जोड़ी तो हमारी हिट है...', 1994 की वो ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार संग माधुरी दीक्षित को देखते ही जलने लगे थे अनिल कपूर
Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:
बॉलीवुड में अभिनेता अनिल कपूर और मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की जोड़ी काफी मशहूर थी. दोनों को साथ पर्दे पर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होता था. लेकिन एक फिल्म में माधुरी की जोड़ी सलमान के साथ देखकर अनिल कपूर को जलन होने लगी थी.

नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित ने अनिल के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक में तो ये मेकर्स और दर्शकों की फेवरेट जोड़ी हुआ करती थीं. दोनों की फिल्में रिलीज होती ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती थीं, दर्शकों को तो इनकी फिल्मों का भी इंतजार रहा करता था. लेकिन एक फिल्म में उन्हें सलमान के साथ देखकर अनिल कपूर को अच्छा नहीं लगा था.

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने साथ में बेटा, राम लखन, जमाई राजा, खेल और तेजाब जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिनमें इनकी जोड़ी ने लोगों को दीवाना बना दिया था, लेकिन एक फिल्म में सलमान और माधुरी की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी.
Advertisement

अनिल कपूर के साथ माधुरी इतनी पॉपुलर होने लगी थी कि दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी आम हो गई थी. इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक साथ में काम भी नहीं किया था.

माधुरी दीक्षित ने बताया था कि वह चाहती हैं कि उनका पति कूल हो. वैसे, अनिल और माधुरी आज भी एक अच्छे दोस्त हैं और साल 2019 में वे दोनों सालों बाद बड़े पर्दे पर फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आए थे.

सलमान खान और अनिल कपूर एक्टिंग की दुनिया के बाहर भी बहुत ही अच्छे दोस्त रहे हैं. अनिल कपूर ने सलमान को लेकर ही ये बात कहीं था कि उन्होंने बताया कि बड़े पर्दे पर सलमान की जोड़ी माधुरी संग देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगा था. हालांकि सलमान खान की जोड़ी उन्हें भी पसंद आई थी.
Advertisement

ये बात है जब अनिल कपूर ने 'बिग बॉस 13' के दौरान सलमान के शो में आए थे. उन्होंने बताया था कि माधुरी के साथ हम आपके हैं कौन में सलमान संग जोड़ी काफी पसंद की गई थी. 'बिग बॉस 13' एक एपिसोड में अनिल कपूर से पूछा कि आपको सलमान खान की किस एक्ट्रेस संग जोड़ी अच्छी लगी थी.

अनिल कपूर ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि सलमान खान और माधुरी की ऑन स्क्रीन जोड़ी हम आपके हैं कौन में धमाल कर गई थी. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो हर तरफ उनकी जोड़ी के चर्चे थे. लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगा.'
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।