Advertisement

'जोड़ी तो हमारी हिट है...', 1994 की वो ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार संग माधुरी दीक्षित को देखते ही जलने लगे थे अनिल कपूर

Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:

बॉलीवुड में अभिनेता अनिल कपूर और मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की जोड़ी काफी मशहूर थी. दोनों को साथ पर्दे पर देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होता था. लेकिन एक फिल्म में माधुरी की जोड़ी सलमान के साथ देखकर अनिल कपूर को जलन होने लगी थी.

1/8
नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित ने अनिल के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक में तो ये मेकर्स और दर्शकों की फेवरेट जोड़ी हुआ करती थीं. दोनों की फिल्में रिलीज होती ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती थीं, दर्शकों को तो इनकी फिल्मों का भी इंतजार रहा करता था. लेकिन एक फिल्म में उन्हें सलमान के साथ देखकर अनिल कपूर को अच्छा नहीं लगा था.
2/8
Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Beta, Highest Grossing Bollywood film of 1992, Beta Box Office Collection, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बेटा, 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने साथ में बेटा, राम लखन, जमाई राजा, खेल और तेजाब जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिनमें इनकी जोड़ी ने लोगों को दीवाना बना दिया था, लेकिन एक फिल्म में सलमान और माधुरी की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी.
3/8
Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Beta, Highest Grossing Bollywood film of 1992, Beta Box Office Collection, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बेटा, 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
अनिल कपूर के साथ माधुरी इतनी पॉपुलर होने लगी थी कि दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी आम हो गई थी. इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक साथ में काम भी नहीं किया था.
4/8
Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Beta, Highest Grossing Bollywood film of 1992, Beta Box Office Collection, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बेटा, 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
माधुरी दीक्षित ने बताया था कि वह चाहती हैं कि उनका पति कूल हो. वैसे, अनिल और माधुरी आज भी एक अच्छे दोस्त हैं और साल 2019 में वे दोनों सालों बाद बड़े पर्दे पर फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आए थे.
5/8
Anil Kapoor, Madhuri Dixit, Beta, Highest Grossing Bollywood film of 1992, Beta Box Office Collection, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, बेटा, 1992 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सलमान खान और अनिल कपूर एक्टिंग की दुनिया के बाहर भी बहुत ही अच्छे दोस्त रहे हैं. अनिल कपूर ने सलमान को लेकर ही ये बात कहीं था कि उन्होंने बताया कि बड़े पर्दे पर सलमान की जोड़ी माधुरी संग देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगा था. हालांकि सलमान खान की जोड़ी उन्हें भी पसंद आई थी.
6/8
anil kapoor in his home-2025-02-b964e4fbc8913d50f22dbbe0e121cb70
ये बात है जब अनिल कपूर ने 'बिग बॉस 13' के दौरान सलमान के शो में आए थे. उन्होंने बताया था कि माधुरी के साथ हम आपके हैं कौन में सलमान संग जोड़ी काफी पसंद की गई थी. 'बिग बॉस 13' एक एपिसोड में अनिल कपूर से पूछा कि आपको सलमान खान की किस एक्ट्रेस संग जोड़ी अच्छी लगी थी.
7/8
Sooraj Barjatya, Hum Aapke Hain Koun, Sooraj Barjatya phobia, Hum Aapke Hain Koun Trivia, Hum Aapke Hain Koun Movie, salman khan, madhuri dixit, Hum Aapke Hain Koun Cast, सूरज बड़जात्या, हम आपके हैं कौन, हम आपके हैं कौन ट्रीविया, हम आपके हैं कौन फिल्म, हम आपके हैं कौन कास्ट
अनिल कपूर ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि सलमान खान और माधुरी की ऑन स्क्रीन जोड़ी हम आपके हैं कौन में धमाल कर गई थी. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो हर तरफ उनकी जोड़ी के चर्चे थे. लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगा.'
8/8
Sooraj Barjatya, Hum Aapke Hain Koun, Sooraj Barjatya phobia, Hum Aapke Hain Koun Trivia, Hum Aapke Hain Koun Movie, salman khan, madhuri dixit, Hum Aapke Hain Koun Cast, सूरज बड़जात्या, हम आपके हैं कौन, हम आपके हैं कौन ट्रीविया, हम आपके हैं कौन फिल्म, हम आपके हैं कौन कास्ट
अनिल कपूर ने हंसते हुए कहा कि यूं तो उन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगी थी. लेकिन मेरी और माधुरी की जोड़ी कभी इतनी हिट थी, तो मुझे ये देखकर थोड़ी जलन होने लगी थी कि हमारी जोड़ी हिट हैं. ये बात एक्टर ने हंसते हुए कही थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
'जोड़ी तो हमारी हिट है...', 1994 की वो ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार संग माधुरी...