फ्लॉप फिल्मों के चलते 'विलेन' छोड़ने वाला था एक्टिंग, 5 साल तक काम को तरसता रहा, मां-मौसी रहीं सुपरस्टार
Written by:
Last Updated:
इस एक्टर ने विलेन और पॉजिटिव रोल किए. 'हम साथ साथ हैं' और 'मैंने प्यार किया' से फेम पाया मगर इसके बावजूद काफी स्ट्रगल भी किया. उनका कनेक्शन रानी मुखर्जी और काजोल से भी है. चलिए एक्टर के बारे में बताते हैं.

एक फिल्म स्टार ऐसा है जिसने विलेन के तौर पर और पॉजिटिव रोल के तौर पर खूब काम किया और दोनों किरदारों में फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया गया. वह अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस के बेटे हैं. इसके बावजूद इस एक्टर को कई साल तक फिल्मों के लिए तरसना पड़ा था. स्टारकिड होने के बावजूद उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा. चलिए ऐसे ही एक्टर की कहानी से रूबरू करवाते हैं. (Insta@mohnish_bahl)

ये कोई नहीं बल्कि मोहनीश बहल हैं जिनका फिल्म कनेक्शन रहा है. वह सुपरहिट हीरोइन नूतन के बेटे हैं. उन्होंने 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार किया' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी फिल्में से खुद को संवारा था लेकिन इसके बावजूद वह इंडस्ट्री से कई साल तक दूर रहे. उन्हें काम मिलना मुश्किल हो गया था. (Insta@mohnish_bahl)
Advertisement

मोहनिश बहल की बहनें, मां और मौसी सब सुपरस्टार रही हैं. दरअसल उनकी मां नूतन हैं और मौसी तनुजा मुखर्जी हैं. तनुजा, रिश्ते में काजोल-तनिषा की मां हैं. इस नाते रानी मुखर्जी और काजोल, मोहनिश बहल की कजिन लगते हैं और तनुजा उनकी मौसी हैं. अब आप समझ जाइए कि मोहनिश का कनेक्शन आदित्य चोपड़ा और अजय देवगन से भी है. (Insta@mohnish_bahl)

साल 1993 में एक फिल्म आई थी 'बेकरार', जिसमें लीड रोल में पद्मिनी कोल्हापुरे और संजय दत्त थे. इसी मूवी से मोहनिश को करियर की शुरुआत करने का मौका मिला था. मगर कुछ खास छाप छोड़ने में वह नाकामयाब रहे. आगे चलकर उन्होंने उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई. (Insta@mohnish_bahl)

मोहनिश बहल की लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और वह मां और परिवार जैसा रुतबा भी कायब नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने मन ही मन में ठान लिया था कि वह बॉलीवुड को अलविदा कह देंगे और पायलट बनेंगे. उन्होंने कमर्शियल फ्लाइंग लाइसेंस के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. (Insta@mohnish_bahl)
Advertisement

फिर एक दिन उनकी मुलाकात सलमान खान और सूरज बड़जात्या से हुई जो उस वक्त 'मैंने प्यार किया' बना रहे थे. तब उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार इस फिल्म के विलेन के लिए सोचना चाहिए. उन्होंने उनकी बात मानी और इस फिल्म को किया. उनका ये फैसला किस्मत चमकाने में कामयाब हुआ. फिर उन्होंने 'हम साथ साथ हैं' में बड़े भैया का रोल निभाकर तो इतना फेम हासिल किया कि कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.(Insta@mohnish_bahl)

मगर इसके बावजूद एक वक्त ऐसा आया कि उन्हें फिर काम मिलना बंद हो गया. 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की और करियर को लेकर बताया कि क्यों अचानक सब अच्छे चलते चलते ब्रेक लग गया. मोहनिश ने बताया था कि वह फिल्मों के साथ साथ टीवी पर भी काम करने लगे थे. (Insta@mohnish_bahl)

मोहनिश ने काम मिलना क्यों बंद हो गया, इस बारे में बताया कि जब उन्होंने टीवी पर कई हिट सीरियल में काम किया तो फिल्मों से ऑफर आने कम हो गए. दरअसल टीवी पर एक शो हिट हो गया तो कई साल तक चलता है और एक्टर उसी किरदार को निभाता रहता है. ऐसे इंडस्ट्री में लोग सोचने लगते हैं कि वह तो सक्सेसफुली काम कर रहा है तो अप्रोच करने में हिचकते हैं कि कहीं डेट्स और फ्लेक्सिबिलिटी का इशु न हो. इस वजह से 2005 के बाद उन्हें फिल्में मिलना कम हो गई थी. (Insta@mohnish_bahl)
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।