कोई तैमूर कोई नूरवी, क्या है बॉलीवुड बेबीज़ के इन नामों का मतलब?
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अपने यूनिक नाम की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं कुछ बॉलीवुड स्टार किड्स ,अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है नील नितिन की बेटी 'नूरवी' का

स्टार किड्स हमेशा अपने नामों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं.आजकल नील नितीन मुकेश की बेटी 'नूरवी' का नाम चर्चा में बना हुआ है. इससे पहले करीना के बेटे तैमूर अली खान भी अपने नाम की वजह से विवादों में आ चुके हैं.ये कहना गतल नहीं होगा की तैमूर अपने नाम के वजह से पैदा होते ही सोशल मीडिया पर छा गए थे तो आइए आज आपको बताते हैं इन सेलिब्रिटीज़ ने अपने बच्चों का क्या नाम रखा है, और उसका मतलब क्या है -

किंग खान यानी शाहरूख खान ने अपने छोटे बेटे का नाम अबराम खान रखा है. गौरी और शाहरूख के तीसरे बेटे अबराम सेरोगेसी से पैदा हुऐ थे. अबराम खान का नाम मुस्लिम पैगंबर अब्राहम के नाम से इंस्पायर है. साथ ही शाहरूख का कहना है कि इस नाम में श्री राम का नाम भी शामिल है इसलिए उन्हें ये नाम अच्छा लगा.
Advertisement

<br />हाल ही में अभिनेता नील नील नितिन मुकेश एक प्यारी सी बच्ची के पिता बने हैं. और उन्होंने आपनी बेटी का नाम 'नूरवी' रखा है बता दें कि, नूरवी नाम में नील नितिन और उनकी पत्नी रुक्मणी के नामों के अक्षर मिले हुए हैं. नुरवी नाम का मतलब सुगन्धित फूल होता है.

करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है. तैमूर के नाम पर काफी बवाल मचा था, क्योंकि तैमूर का नाम उजबेकिस्तान के एक लुटेरे तैमूर लंग के नाम पर रखा गया है जिसने 14वीं शताब्दी में भारत में काफी उत्पात मचाया था और जमकर लूटपाट की थी.वैसे तैमूर का मतलब लोहा और फौलाद भी होता है.

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के दो बेटे हैं जिनके नाम बहुत ही यूनिक है.उनके बड़े बेटे का नाम रायन है जिसका मतलब स्वर्ग प्राप्ति का मार्ग होता है जबकी छोटे बेटे एरिन के नाम का मतलब है शक्ति का पर्वत.बता दें कि माधुरी ने एक एनआरआई हार्ट स्पेशलिस्ट डाक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी.
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।