Advertisement

जब-जब साथ आए ये 2 सुपरस्टार्स, मेकर्स को लगा करोड़ों का फटका, ऑडियंस के तरसते रह गए थे थिएटर्स

Written by:
Last Updated:

बॉलीवुड में अगर कोई जोड़ी हिट होती है तो मेकर्स लगातार उनके साथ फिल्में बनाते हैं. फिर चाहे करिश्मा कपूर-गोविंदा की बात हो या फिर रवीना टंडन-गोविंदा या फिर काजोल-शाहरुख की. लेकिन आज बॉलीवुड की उस जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने करियर में 2 बार साथ काम किया और दोनों ही बार फिल्म का बंटा धार हो गया.

1/8
Akshay kumar flop films, akshay kumar net worth, akshay kumar films, akshay kumar age, akshay kumar net worth, akshay kumar aishwarya rai films, aishwarya rai age, did aishwarya rai leave acting, aditya roy kapur, aditya roy kapur films, ऐश्वर्या राय, आदित्य रॉय कपूर, अक्षय कुमार नेटवर्थ, ऐश्वर्या राय नेटवर्थ
अक्षय कुमार को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाना जाता है. कुछ सालों से लगातार फ्लॉप होने के बावजूद खिलाड़ी कुमार बैक-टू-बैक फिल्में कर रहे हैं, लेकिन एक टाइम पर अक्षय कुमार का बॉलीवुड में भौकाल टाइट था. वो इंडस्ट्री में हिट मशीन के नाम से जाने जाते थे.
2/8
Akshay kumar flop films, akshay kumar net worth, akshay kumar films, akshay kumar age, akshay kumar net worth, akshay kumar aishwarya rai films, aishwarya rai age, did aishwarya rai leave acting, aditya roy kapur, aditya roy kapur films, ऐश्वर्या राय, आदित्य रॉय कपूर, अक्षय कुमार नेटवर्थ, ऐश्वर्या राय नेटवर्थ
अक्षय कुमार ने रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ, करीना कपूर सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ हिट फिल्में दी हैं. लेकिन बॉलीवुड की एक हीरोइन ऐसी हैं जिसके साथ अक्षय कुमार की जब-जब जोड़ी बनी, दर्शकों के हाथ निराशा ही आई.
3/8
ये एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के नाम कई ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में हैं, लेकिन अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी महाफ्लॉप रही है. दोनों ने जब-जब साथ काम किया, ऑडियंस ने फिल्म को सिरे से नकार दिया.
ये एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के नाम कई ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्में हैं, लेकिन अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी महाफ्लॉप रही है. दोनों ने जब-जब साथ काम किया, ऑडियंस ने फिल्म को सिरे से नकार दिया.
4/8
पहली बार ये जोड़ी साल 2004 में आई फिल्म खाकी में नजर आई थी. मल्टीस्टारर फिल्म खाकी में अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय के साथ अजय देवगन, तुषार कपूर, अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखे थे. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र हुआ था.
पहली बार ये जोड़ी साल 2004 में आई फिल्म खाकी में नजर आई थी. मल्टीस्टारर फिल्म खाकी में अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय के साथ अजय देवगन, तुषार कपूर, अमिताभ बच्चन लीड रोल में दिखे थे. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बुरा हश्र हुआ था.
5/8
20 करोड़ के बजट में बनी मल्टीस्टारर फिल्म खाकी बुरी तरह फ्लॉप रही थी. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर महज 25 करोड़ की कमाई की थी. राजकुमार संतोषी की ये फिल्म घिस-घिसकर लागत ही वसूल कर पाई थी.
20 करोड़ के बजट में बनी मल्टीस्टारर फिल्म खाकी बुरी तरह फ्लॉप रही थी. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर महज 25 करोड़ की कमाई की थी. राजकुमार संतोषी की ये फिल्म घिस-घिसकर लागत ही वसूल कर पाई थी.
6/8
पहली बार फ्लॉप होने के 6 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आई थी. 2010 की फिल्म एक्शन रिप्ले में अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय साथ दिखे थे. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय के बेटे का रोल अदा किया था.
पहली बार फ्लॉप होने के 6 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आई थी. 2010 की फिल्म एक्शन रिप्ले में अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय साथ दिखे थे. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय के बेटे का रोल अदा किया था.
7/8
विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी एक्शन रिप्ले बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. 40.36 करोड़ की लागत से बनी फिल्म बजट तक वसूल नहीं कर पाई थी. एक्शन रिप्ले ने 29 करोड़ का ग्लोबल बिजनेस किया था. इस कॉमेडी-साइंस-फिक्शन को दर्शकों का बिल्कुल भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.
विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी एक्शन रिप्ले बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. 40.36 करोड़ की लागत से बनी फिल्म बजट तक वसूल नहीं कर पाई थी. एक्शन रिप्ले ने 29 करोड़ का ग्लोबल बिजनेस किया था. इस कॉमेडी-साइंस-फिक्शन को दर्शकों का बिल्कुल भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था.
8/8
ये फिल्म अक्षय के करियर की सबसे खराब ओपनर में से एक थी. फिल्म के फेलयर के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर विपुल शाह ने कहा था कि निर्देशन की दुनिया में नौसिखिया होने की वजह से वो फिल्म को सही तरीके से पर्दे पर पेश नहीं कर पाए. ये निर्देशन में उनका फेलयर था.
ये फिल्म अक्षय के करियर की सबसे खराब ओपनर में से एक थी. फिल्म के फेलयर के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर विपुल शाह ने कहा था कि निर्देशन की दुनिया में नौसिखिया होने की वजह से वो फिल्म को सही तरीके से पर्दे पर पेश नहीं कर पाए. ये निर्देशन में उनका फेलयर था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
जब-जब साथ आए ये 2 सुपरस्टार्स, मेकर्स को लगा करोड़ों का फटका