Home / Photo Gallery / entertainment /boney kapoor javed akhter to kishore kumar 5 stars from mr india 1987 who had marriages tw...

'मिस्टर इंडिया' फिल्म से जुड़े 5 सितारे, रीयल लाइफ में की 2 शादियां, तीसरा नाम जान हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपने अफेयर और शादियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा शादियां की हैं. 'मिस्टर इंडिया' के भी 5 ऐसे बड़े सितारें हैं, जिन्होंने अपने हमसफर को फिल्मों में नहीं बल्कि रीयल लाइफ एक बार नहीं बल्कि दो बार चुना.

01

'मिस्टर इंडिया' साल 1987 में आई वो फिल्म है, जिसको देखने के बाद आज भी बच्चे और बड़े दोनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. सालों पहले आई ये फिल्म बॉलीवुड की पहली हिट सुपरहीरो वाली फिल्म थी. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म में अनिल कपूर ने एक ऐसे गरीब लड़के का रोल किया था, जिसको उसके पिता का गायब होने वाला सीक्रेट फॉर्मूला मिल जाता है. इसके चलते वो जब चाहते थे गायब हो जाया करते थे. ये कहानी लोगों को इतनी पसंद आई और उनके दिलों में आज तक बस गई. फिल्म की कहानी के बारे में तो आप जानते हैं, लेकिन क्या फिल्म के इस फेक्ट से आप वाकिफ हैं कि मूवी के 5 सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने 2 या दो से ज्यादा शादियां की हैं.

02

इस लिस्ट में पहला नाम फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के प्रोड्यूसर बोनी कपूर का नाम पहले नंबर पर आता है. बोनी कपूर ने दो शादियां की हुई हैं. हालांकि अब उनकी दोनों पत्नियां इस संसार में नहीं हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम मोना शौरी कपूर था. मोना कपूर जब 19 साल की थीं तो उनका विवाह अपने से 10 साल बड़े बोनी कपूर से हुआ. यह एक अरेंज्ड मैरिज थी. मोना और बोनी कपूर के बीच श्रीदेवी आईं और 1996 में 'चांदनी' मिसेज बोनी कपूर बन गईं.

03

लिस्ट में दूसरा नाम फिल्म के राइटर जावेद अख्तर का हैं. 'मिस्टर इंडिया' फिल्म की कहानी का क्रेडिट उन्हें जाता है. उन्होंने भी दो बार अपने हमसफर को चुना. मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर के करियर के साथ उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही. उन्हें दो बार इश्क हुआ और दोनों बार उन्होंने लव मैरिज भी की. उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी थीं, जिनसे उन्होंने 21 मार्च साल 1972 में शादी की थी. दो बच्चे भी हुए, लेकिन इन सबके बावजूद ये रिश्ता नहीं चल सका. साल 1984 में तलाक के बाद हनी और जावेद अलग हो गए. इसके बाद जावेद अख्तर ने शाबान आजमी से शादी कर ली.

04

'मिस्टर इंडिया' के डायरेक्टर शेखर कपूर ने भी दो बार शादी का लड्डू चखा है. शेखर कपूर ने पहली शादी पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की भांजी मेघा गुजराल से की थी. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली. तलाक के बाद मेघा ने कहा था कि उन दोनों की जिंदगी में सब सही नहीं चल रहा था इसलिए हमने अलग होने का फैसला लिया. बाद में मेघा ने भजन सिंगर अनूप जलोटा से शादी कर ली थी. साल 1997 में मेघा से तालाक होने के बाद शेखर ने अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी की थी. उनकी ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और 2007 में तलाक ले लिया था.

05

'मिस्टर इंडिया' की कहानी को सलीम और जावेद की जोड़ी ने लिखा था. सलमान खान के पापा और जाने माने स्क्रीन राइटर सलीम खान ने भी दो बार ब्याह किया है. वह न केवल अपने लेखन के चलते फेमस हैं, बल्कि दो पत्नियों के साथ सहजता से कॉम्बिनेशन बनाए रखने के लिए भी फेमस हैं. पहली बार सलीम खान का दिल सुशीला चरक ने जीता. सलीम 5 साल के लिए सुशीला के साथ रिश्ते में थे और 1964 में उन्होंने सुशीला से शादी कर ली. शादी के बाद सुशीला ने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया. साल 1962 में फिल्म 'काबिल खान' के दौरान सलीम खान की मुलाकात हेलन से हुई. हेलन इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें देखते ही सलीम खान दिल दे बैठे. 1980 में उन्होंने दूसरी बार शादी की वो भी बिना पत्नी को तलाक दिए.

06

'मिस्टर इंडिया' फिल्म के गानों को किशोर कुमार ने गाए थे. किशोर कुमार ने एक बार नहीं बल्कि चार-चार बार शादियां की. सिंगर की पहली शादी रुमा गुहा, दूसरी शादी मधुबाला, तीसरी शादी योगिता बाली और चौथी शादी लीला चंदावरकर से हुई थी.

  • 06

    'मिस्टर इंडिया' फिल्म से जुड़े 5 सितारे, रीयल लाइफ में की 2 शादियां, तीसरा नाम जान हो जाएंगे हैरान

    'मिस्टर इंडिया' साल 1987 में आई वो फिल्म है, जिसको देखने के बाद आज भी बच्चे और बड़े दोनों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. सालों पहले आई ये फिल्म बॉलीवुड की पहली हिट सुपरहीरो वाली फिल्म थी. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म में अनिल कपूर ने एक ऐसे गरीब लड़के का रोल किया था, जिसको उसके पिता का गायब होने वाला सीक्रेट फॉर्मूला मिल जाता है. इसके चलते वो जब चाहते थे गायब हो जाया करते थे. ये कहानी लोगों को इतनी पसंद आई और उनके दिलों में आज तक बस गई. फिल्म की कहानी के बारे में तो आप जानते हैं, लेकिन क्या फिल्म के इस फेक्ट से आप वाकिफ हैं कि मूवी के 5 सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने 2 या दो से ज्यादा शादियां की हैं.

    MORE
    GALLERIES