‘बाहरी हो तो आसानी से…’ एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा, कॉम्प्रोमाइज न करने की वजह से गंवाई कई फिल्में
Written by:
Agency:News18India
Last Updated:
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में लोग समय-समय पर बात करते रहते हैं. कई एक्ट्रेसेस ने सामने आकर फिल्म इंडस्ट्री के इस काले सच से पर्दा उठाया है. हाल ही में सोफी चौधरी ने भी खुलासा किया कि उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था और कॉम्प्रोमाइज न करने की वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गई थीं.

एक्टर-सिंगर सोफी चौधरी ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि सिंगिंग की दुनिया में एक सफल करियर बनाने के बाद उन्होंने एक्टिंग का रुख किया था. उन्हें कॉन्फिडेंस था कि जैसे उन्हें सिंगिंग में सफलता मिली, वैसे ही वो एक्टिंग में भी अपना मुकाम हासिल कर लेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sophiechoudry)

हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में सोफी चौधरी कहती हैं कि वो काफी उम्मीदें लेकर फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं, लेकिन कुछ ही समय में उनके सपने बॉलीवुड की काली हकीकत से टकरा कर चकनाचूर हो गए. एक्ट्रेस के मुताबिक करियर की शुरुआत में जब लोग उनके कहते की उन्हें एडजस्ट करना पड़ेगा तो वो उसका मतलब भी नहीं जानती थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sophiechoudry)
Advertisement

सोफी बताती हैं कि एक्टिंग की दुनिया में उनका शुरुआकी अनुभव ऐसा था कि लोग जब उनसे समझौता करने और उनको एडजस्ट करने के लिए कहते तो वो समझ नहीं पाती थीं. हालांकि अब वो और उनकी मां इन बातों पर हंसते हैं और मजाक करते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sophiechoudry)

एक्ट्रेस सोफी चौधरी आगे कहती हैं कि कुछ समय के बाद ही उन्हें उन शब्दों के पीछे की सच्चाई पता चलने लगी थी. सोफी बताती हैं, यह मान लिया जाता है कि अगर आप विदेश से आते हैं, तो आप आसानी से कुछ भी कर लेगें, आप लूज होंगे. इन डिमांड की वजह से मैंने कई बड़े अवसर गंवा दिए’. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sophiechoudry)

सोफी चौधरी कहती हैं कि उन्होंने कभी भी अपने करियर में कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और फिर चाहे इसकी वजह से उनके करियर को खामियाजा ही क्यों न उठाना पड़ा हो. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर्स की भी पोल खोली. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sophiechoudry)
Advertisement

वो बताती हैं कि कई बार इंडस्ट्री के लोगों के मंसूबे साफ नहीं होते थे, वो किसी न किसी बहाने करीब आने की कोशिश करते थे. सोफी कहती हैं, ‘कुछ लोग अचानक ही आपसे जान-पहचान बढ़ाना चाहते हैं. वो कहते, ‘मैं अपनी हीरोइन को जानना चाहता हूं’, तो कोई कहता, ‘मेरी शादी में दिक्कतें चल रही हैं’.’ (फोटो साभार इंस्टाग्राम sophiechoudry)

सोफी चौधरी ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री के नामी लोगों के साथ दोस्ती होने की वजह से उन्हें कोई फायदा नहीं होता है. लोगों को लगता है कि जान-पहचान से चीजें आसान हो जाती हैं, लेकिन ऐसा है नहीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sophiechoudry)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।