Advertisement

Cannes 2025: 17 साल की इस एक्ट्रेस के आगे Jacqueline की अदाएं भी पड़ी फीकी, देखें Photos

Last Updated:

Cannes Film Festival 2025: कभी 'फूल' बनकर परदे पर खिलीं, तो अब कान्स के रेड कार्पेट पर चलकर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.नितांशी गोयल की ये जर्नी सिर्फ एक डेब्यू नहीं, एक इंस्पीरेशन है. सिर्फ 17 साल की उम्र में वो सबसे यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्होंने कान्स (Cannes 2025)फिल्म फेस्टिवल में वॉक किया.

1/8
Cannes 2025
'लापता लेडीज' से सबका दिल जीतने वाली नितांशी गोयल ने अब इंटरनेशनल लेवल पर अपना पहला कदम रख दिया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) में रेड कार्पेट पर उनका ये डेब्यू न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात थी. हर कदम पर उनकी आंखों में सपने और चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी. @instagram..nitanshigoelofficial
2/8
cannes 2025
नितांशी सिर्फ 17 साल की हैं और इतनी कम उम्र में कान्स के रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे युवा बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. ये सिर्फ एक वॉक नहीं थी, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए ये एक उम्मीद थी कि अगर आपके अंदर जुनून हो, तो उम्र मायने नहीं रखती. @instagram..nitanshigoelofficial
3/8
cannes 2025
रेड कार्पेट पर नितांशी ने ब्लैक थीम वाला ऐसा आउटफिट पहना, जिसने हर किसी को इंप्रेस कर लिया. इस एलिगेंट ड्रेस को Jade by Monica and Karishma ने डिजाइन किया था, जो क्लासिक और कंटेम्पररी स्टाइल का खूबसूरत कांबिनेशन था. उनका स्टाइल, उनकी पर्सनैलिटी की तरह, गजब का लग रहा था. @instagram..nitanshigoelofficial
4/8
cannes 2025
जैसे ही नितांशी की फोटोज सामने आईं, सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई. लोगों ने लिखा, 'इतनी कम उम्र में देश का नाम रोशन कर दिया!' फैंस को यकीन है कि नितांशी का ये पहला इंटरनेशनल स्टेप, उनकी शानदार जर्नी की शुरुआत है. @instagram..nitanshigoelofficial
5/8
cannes 2025
नितांशी ने अपनी रेड कार्पेट वॉक के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- 'ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है.' कई सालों से जिस फेस्टिवल को वो टीवी और स्क्रीन पर देखती थीं, आज उसका हिस्सा बनना उनके लिए बेहद इमोशनल मूमेंट था. @instagram..nitanshigoelofficial
6/8
cannes 2025
इस साल जैकलीन फर्नांडिस भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को डीसेंट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन लोगों का मानना है कि नितांशी ने उन्हें भी पीछे छोड़ दिया.@instagram..nitanshigoelofficial
7/8
cannes 2025
कान्स में वॉक करने से पहले नितांशी ने इंडियन सिनेमा की कुछ सबसे दिग्गज एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया. मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंतीमाला, वहीदा रहमान, हेमा मालिनी और नूतन जैसी आइकॉनिक अदाकाराओं को याद कर, नितांशी ने दिखा दिया कि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी हुई है. @instagram..nitanshigoelofficial
8/8
cannes 2025
नितांशी का बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लापता लेडीज' से हुआ था, जिसमें उन्होंने 'फूल' नाम की एक भोली-भाली लड़की का रोल प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई और साबित किया कि वो सिर्फ एक फेस नहीं, बल्कि एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस भी हैं. @instagram..nitanshigoelofficial
homeentertainment
Cannes 2025: 17 साल की इस एक्ट्रेस के आगे Jacqueline की अदाएं भी पड़ी फीकी