Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों के 7 किरदार, जिन्हें भुला पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

Written by:
Last Updated:

राज कपूर (Raj Kapoor), राजेश खन्ना (Rajesh Khanna), श्रीदेवी ( Sridevi) से लेकर काजोल (Kajol ) ने बॉलीवुड की फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाएं हैं जो आज भी दर्शकों को बेहद पसंद है. आज इस स्टोरी के जरिए हम उन खास किरदारों और फिल्मों को याद करेंगे जो गुजरे वक्त साथ भले ही पुराने हो गए हैं. हालांकि अभी भी दर्शकों पर उनकी अमिट छाप है.

1/8
Chandni Sridevi, Kajol Simran, Gabbar Singh Amjad Khan, Sholay, Anand, Rajesh Khanna, Raj Kapoor, Raj, Pakija Meena Kumari, चांदनी श्रीदेवी , काजोल सिमरन, गब्बर सिंह अमजद खान, शोले, आनंद, राजेश खन्ना, राज कपूर , राज , पाकिजा मीना कुमारी,
बॉलीवुड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अलग विषयों पर बनी अलग-अलग कहानी देखने को मिलती है. इन कहानियों के अलग-अलग किरदार कभी-कभी दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ देते हैं, जिन्हें भूल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगने लगता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑडियंस को टिकट खिड़की तक लाने का मुख्य दारोमदार फिल्म की कहानी पर ही नहीं बल्कि उनके खास किरदारों का भी  होता है. आज इस स्टोरी के जरिए हम उन खास किरदारों और फिल्मों को याद करेंगे जो गुजरे वक्त के साथ भले ही पुराने हो गए हैं. लेकिन अभी भी दर्शकों पर उनकी अमिट छाप है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम)
2/8
Chandni Sridevi, Kajol Simran, Gabbar Singh Amjad Khan, Sholay, Anand, Rajesh Khanna, Raj Kapoor, Raj, Pakija Meena Kumari, चांदनी श्रीदेवी , काजोल सिमरन, गब्बर सिंह अमजद खान, शोले, आनंद, राजेश खन्ना, राज कपूर , राज , पाकिजा मीना कुमारी,
राज ( फिल्म आवारा)<br />राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म आवारा साल 1951 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राज कपूर के अपोजिट नरगिस लीड एक्ट्रेस थीं. यह एक ग्लोबल हिट हुई फिल्म थी. इस फिल्म में राज कपूर ने 'राज' नाम के ऐसे नौजवान शख्स का रोल प्ले किया था, जिस पर कई लोगों का मर्डर करने का आरोप होता है. वह अपने माता-पिता के अलगाव के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को मारता है. हालांकि फिल्म में मजेदार मोड़ तब आता है जब पुलिस कस्टडी में रहते हुए राज का सामना उसके पिता से होती जो उसके केस की सुनवाई कर रहे होते हैं. ( फोटो साभार: @vintage.bollywood.x/instagram)
3/8
Chandni Sridevi, Kajol Simran, Gabbar Singh Amjad Khan, Sholay, Anand, Rajesh Khanna, Raj Kapoor, Raj, Pakija Meena Kumari, चांदनी श्रीदेवी , काजोल सिमरन, गब्बर सिंह अमजद खान, शोले, आनंद, राजेश खन्ना, राज कपूर , राज , पाकिजा मीना कुमारी,
साहिबजान (फिल्म पाकिजा)<br />बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari ) की फिल्म "पाकीज़ा" साल 1972 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मीना कुमारी ने एक खूबसूरत दरबारी की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम साहिबजान था. साहिबजान के रोल में मीना कुमारी को लोगों ने इतना पसंद किया है ये फिल्म आज क्लासिकल फिल्मों में गिनी जाती है. ( फोटो साभार: @vintage.bollywood.x/instagram)
4/8
गब्बर सिंह (फिल्म शोले)<br />साल 1975 में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'शोले' का वो किरदार जिसने पूरे देश में खलबली मचा दी, जिसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि लोग अपने बच्चों को सुलाने के लिए कहते थे कि सो जा वरना गब्बर आ जाएगा. गब्बर सिंह का किरदार शोले का सबसे दमदार किरदार रहा. इस रोल को एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) ने निभाया था. अपने ठेठ अंदाज में बीहड़ का डकैत बनकर अभिनेता ने जो वाहवाही लूटी वो विरलो को ही नसीब होती है. ( फोटो साभार: @vintage.bollywood.x/instagram)
5/8
चांदनी<br />1989 में रिलीज हुई फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी (Sridevi) द्वारा निभाया गया किरदार चांदनी काफी पॉपुलर हुआ था. आज भी जब लोग श्रीदेवी को याद करते हैं उनके नाम के आगे 'चांदनी' लिखते हैं. ( फोटो साभार:@shridevi_always_/instagram)
6/8
दामिनी<br />1993 में रिलीज हुई फिल्म 'दामिनी' में मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri ) ने मुख्य भूमिका निभायी थी. फिल्म की कहानी एक बड़े परिवार की आदर्शवादी बहू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दुष्कर्म की शिकार घर की नौकरानी को इंसाफ दिलाने के लिए अपने ही परिवार से लड़ जाती है. यह फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई कि आज भी मीनाक्षी को लोग दामिनी के नाम से बुलाना पसंद करते हैं. ( फोटो साभार: @bollywoodgolden/instagram)
7/8
सिमरन (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे)<br />साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल (Kajol) द्वारा निभाया गया सिमरन का किरदार आज भी लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. यहां तक कि इस फिल्म के बाद लोगों ने अपनी बेटियों के नाम तक सिमरन रखने शुरू कर दिए थे. यह फिल्म भले ही एक लव स्टोरी थी लेकिन काजोल के किरदार सिमरन ने भारतीय सिनेमा में एक आजाद ख्याल युवती की नई छवि गढ़ी थी, जो अपनी परंपराओं को तो मानती है लेकिन उसका नजरिया काफी आधुनिक रहा और इसी वजह से लोगों ने इस किरदार को काफी पसंद किया. ( फोटो साभार: @bombshell_kajol/instagram)
8/8
Chandni Sridevi, Kajol Simran, Gabbar Singh Amjad Khan, Sholay, Anand, Rajesh Khanna, Raj Kapoor, Raj, Pakija Meena Kumari, चांदनी श्रीदेवी , काजोल सिमरन, गब्बर सिंह अमजद खान, शोले, आनंद, राजेश खन्ना, राज कपूर , राज , पाकिजा मीना कुमारी,
आनंद<br />1971 में रिलीज हुई ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'आनंद' उन दिनों काफी पॉपुलर हुई थी. इस फिल्म को लोगों से इतना प्यार मिला कि ये बॉलीवुड की सदाबहार क्लासिक फिल्मों में शामिल हो गई. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इस फिल्म में राजेश खन्ना ने आनंद का किरदार निभाया था. आनंद के रोल में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने कैंसर (लिम्फोसकोर्मा ऑफ इंटेस्टाइन) पीड़ित किरदार को जिस ढंग से जिया, वह भावी पीढ़ी के कलाकारों के लिए एक नजीर बन गया. आज भी जब इस फिल्म की बात होती तो लोगों के जेहन में आनंद का ही किरदार याद आता है. बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे. ( फोटो साभार:@golden_era_old_bollywoo/instagram)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
बॉलीवुड फिल्मों के 7 किरदार, जिन्हें भुला पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है