अमरीश पुरी से दिलीप ताहिल तक, बॉलीवुड के इन 6 खूंखार विलेन के बच्चे कहां हैं? न कोई बन पाया नायक, न कोई खलनायक
Written by:
Last Updated:
Children Of 6 Bollywood Dreaded Villains: दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी से लेकर दिलीप ताहिल तक आज हम आपको बॉलीवुड के उन 6 खूंखार विलेन के बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पिता की तरह एक्टिंग में तो नहीं, लेकिन दूसरे काम में सभी अपने-अपने पिता का नाम रौशन कर रहे हैं.

नई दिल्ली. जब भी कोई फिल्म बनती है, तो हीरो के साथ-साथ उसमें विलेन के लिए एक खास जगह होती है, क्योंकि बिना विलेन के फिल्म में हीरो क्या काम. बॉलीवुड में तो एक से बढ़कर एक विलेन देखने को मिले. दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी से लेकर दिलीप ताहिल तक ऐसे कई विलेन हमें पर्दे पर देखने को मिले, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता. आज हम उन्हें 6 मशहूर विलेन के बच्चों के बारे में बात करने जा रहे हैं, ईज हम आपको बताएंगे कि इन फिल्मी विलेन के बच्चे क्या करते हैं....

कबीर बेदी के बेटे अदम बेदी (Kabir Bedi's son Adam Bedi): कबीर बेदी को 'ताजमहल: एन इटरनल लव स्टोरी' और 1980 के दशक की ब्लॉकबस्टर 'खून भरी मांग' में खलनायक संजय वर्मा की भूमिका के लिए जाना जाता है. वह अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता थे. अब बात करें उनके बेटे की तो उनका बेटा अदम बेदी एक इंटरनेशनल मॉडल हैं.
Advertisement

दिलीप ताहिल और ध्रुव ताहिल (Dalip Tahil's son Dhruv Tahil): दलीप ताहिल को बाजीगर (1993), राजा (1995), हम हैं राही प्यार के (1993) और कयामत से कयामत तक (1988) में उनके काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके बेटे ध्रुव ताहिल की बात करें तो वह भी एक मॉडल हैं.

एमबी शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी (MB Shetty's son Rohit Shetty): मुद्दू बाबू शेट्टी 1970 में हिंदी सिनेमा में एक भारतीय फिल्म स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्राफर और अभिनेता थे. आपने इन्हें कई फिल्मों में विलेन के रोल में देखा होगा. गंजे सिर के साथ उनका एक विशाल व्यक्तित्व था, जिसे अक्सर खलनायक के रूप में ढाला जाता था. इनके बेटे रोहित शेट्टी अपने पिता की तरह अभिनय में तो नहीं, लेकिन निर्देशन में धमाल मचाए हुए हैं. रोहित एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं, जिनके साथ आज हर एक एक्टर काम करना चाहता है.

अमजद खान के बेटे शादाब खान (Amjad Khan's son Shadab Khan): अमजद खान लगभग बीस वर्षों के करियर में 132 से अधिक फिल्मों में काम किया था. वह अभिनेता जयंत के बेटे थे. उन्होंने ज्यादातर हिंदी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रियता हासिल की थी, सबसे प्रसिद्ध 1975 की क्लासिक 'शोले' में गब्बर सिंह और 'मुकद्दर का सिकंदर (1978)' में दिलावर की भूमिका थी. उनके बेटे शादाब खान भी उनकी तरह एक्टर बनना चाहते थे, और उन्होंने फिल्म 'राजा की आएगी बरात' में काम भी किया था, लेकिन उन्हें एक्टिंग में सफलता नहीं मिल पाई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल वह किसी दूसरे क्षेत्र में अपना करिअर आजमा रहे हैं.
Advertisement

गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय (Gulshan Grover's son Sanjay): गुलशन ग्रोवर ने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. फिल्मों में ज्यादा तक खूंखार विलेन के रूप में काम करने वाले गुलशन को बॉलीवुड में 'बैड मैन' के रूप में जाना जाता है. वहीं, गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय की बात करें तो वह फिल्मों से कोसो दूर हैं और वह बिजनेस करते हैं और उसमें ही अपना करिअर बनाया हुआ है.

अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी (Amrish Puri son Rajiv Puri): अमरीश पुरी ने 450 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था, और खुद को बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक के रूप में स्थापित किया था. उन्हें आज भी उनकी विभिन्न भूमिकाएं निभाने के लिए याद किया जाता है. वहीं, उनके बेटे राजीव पुरी की बात करें तो वह एक मैरिन नेवीगेट हैं. उन्होंने फिल्मों में अपनी कोई रुचि नहीं दिखाई.