अक्षय कुमार की दमदार फिल्में, हर एक की रेटिंग है 7 से ज्यादा, टॉप पर 25 साल पुरानी कल्ट मूवी का कब्जा
Written by:
Agency:News18India.com
Last Updated:
Akshay Kumar Best Films: अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और सोशल मैसेज से भरपूर फिल्मों में अक्षय कुमार ने काम किया है.

<strong>नई दिल्ली.</strong> आज हम आपको अक्षय कुमार की 7 धांसू फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनकी IMDb रेटिंग तगड़ी है. ये फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं, बल्कि इन्हें ऑडियंस और क्रिटिक्स से सराहना मिली है. इस लिस्ट में टॉप पर साल 2000 में आई 'हेरा फेरी' फिल्म है. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.

हेरा फेरी: साल 2000 में रिलीज हुई यह कॉमेडी फिल्म कल्ट क्लासिक मानी जाती है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल, सुनील शेट्टी नजर आए थे. तीनों की तिकड़ी ने इस फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. अक्षय कुमार ने राजू का रोल निभाया और उनकी टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी लाजवाब रही. इसकी रेटिंग 8.2 है. (फोटो साभार: IMDb)
Advertisement

ओएमजी: अक्षय कुमार ने इस फिल्म में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. यह मूवी धार्मिक अंधविश्वासों और पाखंड पर सवाल उठाती है. यह कॉमेडी और ड्रामा का बेहतरीन मेल है. परेश रावल भी फिल्म का हिस्सा थे. साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को 10 में से 8.1 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)

स्पेशल 26: नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी यह क्राइम-थ्रिलर फिल्म 1980 के दशक की एक असली चोरी की घटना पर आधारित है. साल 2013 में आई इस मूवी में अक्षय कुमार ने एक ठग का रोल निभाया था, जो नकली CBI ऑफिसर बनकर छापा मारता है. इस फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की तारीफ हुई. 'स्पेशल 26' की रेटिंग 10 में से 8 है. (फोटो साभार: IMDb)

बेबी: यह एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें अक्षय इंटेलिजेंस ऑफिसर अजय सिंह राजपूत की भूमिका दिखे. आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन पर आधारित यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर है. रीयलिस्टिक अप्रोच और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म सराही गई. साल 2015 में रिलीज हुई 'बेबी' को 7.9 रेटिंग मिली है. (फोटो साभार: IMDb)
Advertisement

एयरलिफ्ट: इसकी कहानी 1990 के कुवैत संकट पर आधारित है, जब हजारों भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया था. अक्षय ने बिजनेसमैन रणजीत कटियाल का रोल निभाया, जो मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करता है. अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' साल 2016 में आई थी और इसकी रेटिंग 7.9 है. (फोटो साभार: IMDb)

केसरी: अक्षय कुमार की यह फिल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 21 सिखों ने 10,000 अफगानों से मुकाबला किया था. अक्षय कुमार ने हवलदार ईश्वर सिंह का रोल बखूबी निभाया था. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म का क्लाइमैक्स दर्शकों को भावुक कर देता है. आईएमडीबी पर फिल्म की रेटिंग 7.4 है. (फोटो साभार: IMDb)

रुस्तम: यह फिल्म नेवी ऑफिसर केएम नानावटी केस से प्रेरित है. अक्षय कुमार ने फिल्म में रुस्तम पावरी का किरदार निभाया था, जो अपनी पत्नी के अफेयर के चलते हत्या करता है. कोर्टरूम ड्रामा, देशभक्ति और भावनात्मक टकराव से भरपूर इस फिल्म में अक्षय ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली थी. इसकी रेटिंग 7 है. (फोटो साभार: IMDb)