'राम तेरी गंगा मैली' का वो सीन.. जिसे देखकर मच गया था बवाल, झरने के नीचे नहाती एक्ट्रेस और...
Written by:
Last Updated:
Bollywood Waterfall Scene: वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों में अब कई बोल्ड सीन देखने को मिलते हैं. लेकिन, जब मंदाकिनी (Mandakini) ने 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) और जीनत अमान ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' में झरने के नीचे झीने-झीने कपड़ों में नहाते हुए सिजलिंग सीन दिए तो हलचल ही मच गई थी. आज हम 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म और फिल्म के आईकॉनिक झरना सीन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

मुंबईः बॉलीवुड अब काफी एडवांस हो चुका है. किसिंग सीन हों या बोल्ड कपडे़, बेहद आम बात हो गई है. एक्टर हों या एक्ट्रेस, बोल्ड सीन देने से कोई नहीं हिचकिचाता. लेकिन, एक समय ऐसा भी था, जब कुछ ही कलाकार बोल्ड सीन देते थे. मंदाकिनी (Mandakini Waterfall Scene), जीनत अमान उस दौर की ऐसी ही अभिनेत्रियां थीं, जिन्होंने सीन को रियलस्टिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जबरदस्त बोल्ड सीन देकर हर तरफ हलचल मचा दी. खासकर, उन दिनों मंदाकिनी की खूब चर्चा हुई थी.

राम तेरी गंगा मैली में निभाया मंदाकिनी का 'गंगा' का किरदार ऐसा फेमस हुआ कि आज भी यह लोगों की जुबान पर है. चलिए आज इस फिल्म, फिल्म की लीड और झरना सीन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
Advertisement

मंदाकिनी का असली नाम- फिल्म में 'गंगा' के लीड रोल में दिखाई दीं मंदाकिनी को कौन नहीं जानता. लेकिन, क्या आप जानते हैं मंदाकिनी का असली नाम कुछ और ही है. जी हां, अभिनेत्री का रियल नाम यास्मिन जोसेफ है और वह उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. मंदाकिनी अपनी फिल्मों से ज्यादा मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ अपने अफेयर को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं.

मंदाकिनी की खोज - कहते हैं डायरेक्टर और एक्टर राज कपूर ने ही पहली बार मंदाकिनी को देखा था. तब अभिनेत्री 22 साल की थीं. राम तेरी गंगा मैली में कास्ट करने से पहले राज कपूर ने उनका नाम बदल दिया और यास्मिन से मंदाकिनी कर दिया.

राम तेरी गंगा मैली के लिए मंदाकिनी नहीं थीं पहली पसंद - कहा जाता है कि राम तेरी गंगा मैली में गंगा के किरदार के लिए मंदाकिनी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. मंदाकिनी से पहले राज कपूर संजना कपूर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे थे. फिर डिंपल कपाड़िया का भी स्क्रीन टेस्ट लिया गया. हालांकि, बाद में ये किरदार यास्मिन यानी मंदाकिनी के हिस्से आया. (फोटो साभार: Instagram/mandakiniofficial)
Advertisement

राम तेरी गंगा मैली का झरना सीन -इस सीन के लिए मंदाकिनी ने सिर्फ एक झीनी सी सफेद साड़ी पहनी थी. जिसमें झरने के नीचे खड़े होकर जबरदस्त बोल्ड सीन दिए. इन सीन की हर तरफ चर्चा हुई, क्योंकि ये उस दौर के लिए काफी बोल्ड थे. लेकिन, राज कपूर ने सेंसर बोर्ड से ये सीन कैसे पास कराया, आज भी इसकी जानकारी किसी को नहीं है.

झरना सीन पर हुआ था खूब बवाल - जब फिल्म रिलीज हुई तो इसके 'झरना सीन' और अन्य कुछ सीन को लेकर खूब बवाल हुआ. आलोचकों ने फिल्म के कई सीन्स पर आपत्ति जताई, लेकिन तब राज कपूर ने एक ही जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'जब फैडरीको फैलिनी (इटैलियन फिल्म मेकर) ने अपनी फिल्म Amarcord में न्यूड महिलाएं दिखाईं तो इसे आर्ट कहा गया. उनकी फिल्म ने फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी जीते. लेकिन, जब मैं कुछ करता हूं तो उसे शोषण और अश्लील कहा जाता है.' दूसरी तरफ मंदाकिनी को भी कभी ये सीन करने का पछतावा नहीं रहा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।