Advertisement

11 साल तक नहीं हुई 1 भी फिल्म हिट, लगा खत्म हो गया करियर, फिर आई 1 ऐसी मूवी, बॉक्स ऑफिस पर हुई अंधाधुन कमाई

Written by:
Last Updated:

Shahid Kapoor Blockbuster Movie: 42 साल के एक्टर शाहिद कपूर का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वैसे तो उनकी डेब्यू फिल्म सफल साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. वह 11 सालों तक बॉक्स ऑफिस एक हिट के लिए तरस गए थे, लेकिन साल 2019 उनके लिए काफी लकी साबित हुआ था.

1/5
Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Best Film, Shahid Kapoor Best Film Kabir Singh, Shahid Kapoor Blockbuster Movie Kabir Singh, Shahid Kapoor Age, Shahid Kapoor Family, Shahid Kapoor Movie List, Shahid Kapoor Unknown Facts, Shahid Kapoor Untold Story, Shahid Kapoor News, Shahid Kapoor News Update
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देशभर में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं. शाहिद ने साल 2003 में फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. अपनी पहली फिल्म 'इश्क विश्क' के बाद से ही शाहिद को काफी संघर्ष करना पड़ा था.
2/5
Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Best Film, Shahid Kapoor Best Film Kabir Singh, Shahid Kapoor Blockbuster Movie Kabir Singh, Shahid Kapoor Age, Shahid Kapoor Family, Shahid Kapoor Movie List, Shahid Kapoor Unknown Facts, Shahid Kapoor Untold Story, Shahid Kapoor News, Shahid Kapoor News Update
'इश्क विश्क' के बाद, शाहिद को 3 सालों तक सिर्फ फ्लॉप फिल्मों से ही काम चलाना पड़ा था. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, उसके बाद शाहिद अपने करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'विवाह' दी थी, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था, हालांकि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद भी शाहिद के हाथ निराशा ही लगी.
3/5
Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Best Film, Shahid Kapoor Best Film Kabir Singh, Shahid Kapoor Blockbuster Movie Kabir Singh, Shahid Kapoor Age, Shahid Kapoor Family, Shahid Kapoor Movie List, Shahid Kapoor Unknown Facts, Shahid Kapoor Untold Story, Shahid Kapoor News, Shahid Kapoor News Update
'विवाह' के बाद भी शाहिद का करियर डाउन होता चला गया, लेकिन वह हार नहीं माने और लगातार फिल्में करते चले गए, फिर भी 11 सालों तक उनके हाथ एक भी हिट फिल्म नहीं लगी. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. साल 2019 उनकी एक फिल्म 'कबीर सिंह' आई. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना डाला.
4/5
Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Best Film, Shahid Kapoor Best Film Kabir Singh, Shahid Kapoor Blockbuster Movie Kabir Singh, Shahid Kapoor Age, Shahid Kapoor Family, Shahid Kapoor Movie List, Shahid Kapoor Unknown Facts, Shahid Kapoor Untold Story, Shahid Kapoor News, Shahid Kapoor News Update
शाहिद को जिस पल का इंतजार था, वह 'कबीर सिंह' के पास आकर रुक गई. इस फिल्म के बाद शाहिद को वो स्टाडरम हासिल हुई, जिसका इंजतार उन्हें सालों से था. इस फिल्म न सिर्फ शाहिद के करियर को बनाया, बल्कि इस फिल्म के जरिए मेकर्स को भी काफी मुनाफा हुआ. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के सिर्फ 60 करोड़ रुपये ही खर्च हुए थे, लेकिन इसकी कुल वर्ल्डवाइड कमाई ने मेकर्स को मालामाल कर दिया था.
5/5
Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Best Film, Shahid Kapoor Best Film Kabir Singh, Shahid Kapoor Blockbuster Movie Kabir Singh, Shahid Kapoor Age, Shahid Kapoor Family, Shahid Kapoor Movie List, Shahid Kapoor Unknown Facts, Shahid Kapoor Untold Story, Shahid Kapoor News, Shahid Kapoor News Update
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'कबीर सिंह' की कुल कमाई 379 करोड़ रुपये हुई थी. ये फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई थी और देखते ही देखते शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे. साल 2019 की ये तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी. इस फिल्म के आगे उस साल सलमान खान की फिल्म 'भारत' और अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' भी पीछे रह गई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
11 साल तक नहीं हुई 1 भी फिल्म हिट, लगा खत्म हो गया करियर, फिर आई 1 ऐसी मूवी