इंडस्ट्री को पहली 100 करोड़ी फिल्म देने वाला एक्टर, कभी प्यार के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग, की 9 To 5 जॉब, फिर कैसे हुई वापसी?
Written by:
Last Updated:
Actor Left Acting Career For Love At The Age Of 17: मनोरंजन जगत में करियर बनाना इतना भी आसान नहीं है. एक अच्छे प्रोजेक्ट के लिए और अपने आपको साबित करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. और बने-बनाए करियर के बीच जब किसी को इससे मुंह मोड़ने को कहा जाए तो इंडस्ट्री छोड़ना कितना मुश्किल फैसला हो सकता है, इसका अंदाजा सभी लगा सकते हैं. आज हम आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक ऐसे ही बेताज बादशाह की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने कभी अपने प्यार के लिए एक्टिंग से मुंह मोड़ लिया था.

मुंबई: बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने अपनी किस्मत आजमाई और सफल भी रहे. पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काफी पसंद किया गया. ऐसा ही एक पाकिस्तानी एक्टर है, जिसने जन्म तो पाकिस्तान के कराची शहर में लिया, लेकिन उसकी दीवानगी भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में जबरदस्त है. खासतौर पर लड़कियां उनके लुक्स और एक्टिंग की कायल हैं. हम बात कर रहे हैं एक्टर फवाद खान की. फवाद ने अपने हुनर के दम पर बेहद कम समय में फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई है.

फवाद का जन्म भले ही पाकिस्तान में हुआ है लेकिन भारत में उनके लाखों फैंस हैं और वे उनके दिलों में राज करते हैं. फवाद के पिता और माता दोनों ही भारत से संबंध रखते हैं. पिता का जन्म पंजाब में हुआ था जबकि उनकी मां उत्तर प्रदेश से थीं. विभाजन के बाद उनके माता पिता पाकिस्तान में जाकर बस गए थे. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को पहली 100 करोड़ी फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट देने वाले फवाद को बचपन से एक्टिंग का शौक था और उनकी खुद की लव लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से जुदा नहीं है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @fawadkhan81)
Advertisement

फवाद खान की लव लाइफ में एक ऐसे समय से भी गुजरना पड़ा था, जब अपने प्यार के लिए अपनी जिंदगी से एक्टिंग को भी अलविदा कहना पड़ा था. आइए आपको उनकी लव लाइफ से जुड़ी कुछ खास दिलचस्प बातें... (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @fawadkhan81)

शायद आपको नहीं पता होगा, लेकिन पाकिस्तान में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी. उन्होंने 2014 में खूबसूरत फिल्म से बालीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं। रील लाइफ की तरह उनकी लव लाइफ भी बेहद इंट्रेस्टिंग है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @fawadkhan81)

इस बात से अधिकांश लोग अनजान हैं कि उन्हें अपनी जिंदगी में पहली बार किसी से प्यार उस उम्र में हुआ था जब वे लाहौर के ग्रामर स्कूल में पढ़ते थे. उस समय फवाद की उम्र महज 17 साल की थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @fawadkhan81)
Advertisement

स्कूल में ही उनकी मुलाकात सदफ खान से हुई और दोस्ती हो गई है. फवाद को धीरे धीरे सदफ से मोहब्बत हो गई लेकिन, शर्मीले स्वभाव की वजह से वह सदफ को अपने मन की बात बताने की हिम्मत नहीं जुटा सके. दोनों में ऑनलाइन बातचीत शुरू थी. पहली मुलाकात के लगभग सिर्फ सात दिन बाद ही फवाद ने सदफ के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया था. इसके बाद दोनों ने कॉलेज तक का सफर साथ में गुजारा. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @fawadkhan81)

धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया लेकिन ये लव स्टोरी जितनी आसान दिख रही थी उतनी थी नहीं क्योंकि सदफ के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. सदफ के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी एक टीवी एक्टर हो. सदफ के परिवार वालों ने फवाद के सामने शर्त रखी कि उनकी सदफ से शादी तभी होगी जब वे एक्टिंग छोड़ देंगे. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @fawadkhan81)

फवाद, सदफ से इतनी बेइन्तहा मोहब्बत करते थे कि उन्होंने कुछ नहीं सोचा और अपने प्यार के लिए करियर को दांव पर लगा दिया. एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने 8 घंटे की नौकरी करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 2005 में दोनों ने शादी कर ली. आज एक्टिंग की दुनिया में फवाद खान एक बेहद चर्चित नाम है जिसकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @lovesadaffawad)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।