पहली फिल्म सुपरहिट होते ही हुआ डिवोर्स, फिर करिअर पर लगा ग्रहण, कहां गुम हैं 'तुम बिन' के एक्टर?
Written by:
Last Updated:
Priyanshu Chatterjee Birthday Special: बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म 'तुम बिन (Tum Bin)' से पर्दे पर छा जाने वाले एक्टर प्रियांशु चटर्जी (Priyanshu Chatterjee) आज कल कहां हैं और क्या कर रहे हैं? ये सवाल उनके फैंस के मन में जरूर उठ रही होगी, इसलिए आज उनके 50वें जन्मिदन पर हम आपको उनसे जुड़ी ये सारी जानकारी देने जा रहे हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रह चुके प्रियांशु चटर्जी (Priyanshu Chatterjee) आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 20 फरवरी 1973 को नई दिल्ली में हुआ था.<br />प्रियांशु आज भी बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2001 में बॉक्स ऑफिस की बड़ी सफलता 'तुम बिन' में अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की. (फोटो साभारः Instagram @priyanshuchatterjee)

प्रियांशु अपने पहले ही फिल्म 'तुम बिन' से बड़े पर्दे पर छा गए थे. उसके बाद वह 'आपको पहले भी कहीं देखा है', 'दिल का रिश्ता', 'पिंजर', 'भूतनाथ', 'हेट स्टोरी 3', 'बादशाहो' और 'शिकारा' जैसी फिल्मों में भी नजर आए, लेकिन उन्हें पहली फिल्म की तरह सफलता दोबारा नहीं मिल सकी. मानो प्रियांशु के साथ ऐसा हुआ कि उनके करिअर पर ग्रहण सा लग गया, हालांकि फिल्में न चलने के बाद भी वह खुद को पर्दे से दूर न कर सकें और छोटे मोटे रोल में नजर आते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह फिलहाल वह मुंबई में हैं और मॉडलिंग में एक्टिव हैं, जहां से उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. (फोटो साभारः Instagram @priyanshuchatterjee)
Advertisement

एक बार साल 2015 में ईटाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने बताया था, 'मैं एक अभिनेता हूं. मेरी पहली फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म से निर्माताओं ने बहुत पैसे कमाए और मुझे बहुत मशहूर कर दिया. मजेदार बात यह है कि मैंने 'तुम बिन' में एक प्रोजेक्ट के तौर पर काम किया था, जिसके लिए मुझे स्टाइपेंड दिया गया था, न कि वह पैसा जो एक बहुत लोकप्रिय फिल्म के स्टार को मिलता है.' (फोटो साभारः Instagram @priyanshuchatterjee)

उन्होंने आगे बताया था, ''तुम बिन' रिलीज के बाद, मुझे बहुत सारी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा जैसे एक ऑटो से उतरकर एक शॉपिंग मॉल में जाना और उन लड़कियों द्वारा घेर लिया जाना जो मुझे छूना चाहती थीं.' बता दें, इस फिल्म के हिट होते ही प्रियांशु का उनकी वाइफ मालिनी शर्मा से डिवोर्स हो गया था. इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मेरी एक बार शादी हुई थी. जब 'तुम बिन' का तिलक उतर गया था, तो मेरी पहली शादी की खुशी भी छूट गई थी. तब से, मैं फिर से शादी करने से सावधान रहा हूं.' (फोटो साभारः Instagram @priyanshuchatterjee)

इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मेरे माता-पिता बुरी तरह चाहते थे कि मैं शादी कर लूं. मैं इससे दूर रहने की कोशिश करता हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मुझे जल्द ही कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो शूटिंग के लिए तीन से चार महीने दूर रहने वाले व्यक्ति की पत्नी की भूमिका निभाने में सक्षम होगा. मुझे नहीं लगता कि एक अभिनेता एक अच्छा पति या पारिवारिक व्यक्ति बनता है. मैं अब किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने वाला.' (फोटो साभारः Instagram @priyanshuchatterjee)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।