राखी सावंत ने मांगी सनी लियोनी से माफी, कहा- तीन साल पहले हुई थी गलती
Agency:News18Hindi
Last Updated:
हाल ही में शुरू हुआ है राजीव खंडेलवाल का चैट शो जज्बात. राखी सावंत ने शो में खोले जिंदगी से जुड़े कई राज

राखी सावंत को उनके आइटम नंबर्स के अलावा बड़बोलेपन के लिए भी जाना जाता है. अपने अब तक के करियर में वह कई बयान देकर विवादों में फंस चुकी हैं. बीते काफी समय से वह बड़े परदे से नदारद हैं, लेकिन जल्द ही छोटे परदे पर नजर आने वाली हैं. वह राजीव खंडेलवाल के सेलिब्रेटी रियल्टी शो जज्बात में मेहमान बनकर पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोले.

जिस तरह राखी सावंत ने अपने जज्बात बयां किए, उनमें सबसे खास था उनका सनी लियोनी से माफी मांगना. राजीव खंडेलवाल ने जब उनसे पूछा कि जिंदगी में की गई किसी बात का उन्हें अफसोस था, तो उन्होंने कहा- हां.
Advertisement

इस हां में छिपा था सनी लियोनी को भला-बुरा कहने का अफसोस. राखी ने तीन साल पहले की उस घटना को याद किया, जब उन्होंने पॉर्न स्टार सनी लियोनी को भारत में बैन करने की बात कही थी. एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा था - सिर्फ पॉर्न फिल्मों को ही नहीं, बल्कि सनी लियोनी को भी भारत में बैन कर देना चाहिए. उनकी वजह से बाकी एक्ट्रेसेज को एक्सपोज करना पड़ता है. राखी ने कहा था- सनी को बोलो मेरे भारत से चली जाए.

अब राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात पर राखी ने अपने उस बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर कहा कि उनसे गलती हुई थी. उन्होंने सनी के बारे में गलत धारणाएं बना ली थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।