Advertisement

सलमान खान की फिल्म सच में निकली 'सिकंदर', वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मारी ऐसी दहाड़, 9वें दिन बन गया नया रिकॉर्ड

Written by:
Last Updated:

Sikandar worldwide box office day 9: खराब रिव्यूज और धीमी शुरुआत के बावजूद सलमान खान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. अब इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में धमाकेदरा एंट्री मार दी है और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

1/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
<strong>नई दिल्ली.</strong> सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने कमाई के मामले में कमाल कर दिया. भले ही फिल्म को क्रिटिक्स से खराब रिव्यूज मिले, इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर ही लिया है. जी हां! सलमान खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगा दी है.
2/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
सलमान खान ने फिल्म 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना के साथ काम किया है. दोनों सितारों की यह पहली फिल्म है. वैसे रिलीज के बाद ऑडियंस से मूवी को मिक्स रिस्पॉन्स मिले, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने वास्तव में हैरान कर दिया है. (फोटो साभार: IMDb)
3/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
मंगलवार को मेकर्स ने मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, 'सिकंदर' ने 9वें दिनों में दुनियाभर में 200.93 करोड़ की कमाई कर ली है. सोमवार को फिल्म ने भारत में 2.48 करोड़ और विदेशों में 1 करोड़ की कमाई की है. (फोटो साभार: IMDb)
4/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'आपके जश्न का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. हमें आपके प्यार के लिए आभारी हैं.' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बात करें, तो अब तक 'सिकंदर' ने देशभर में 145.28 करोडड रुपये की कमाई कर ली है. (फोटो साभार: IMDb)
5/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
'सिकंदर' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 54 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि, यह सलमान खान के स्टारडम के हिसाब से बहुत कम कमाई है, लेकिन दूसरे दिन ही फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. (फोटो साभार: IMDb)
6/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
मालूम हो कि सलमान खान ने 'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा था कि उनकी फिल्म अच्छी हो या फिर बुरी, फिर भी 200 करोड़ तो आसानी से कमा ही लेती है. उनका कहना सच हुआ. 'सिकंदर' साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है. (फोटो साभार: IMDb)
7/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
फिलहाल 'सिकंदर' वेंकटेश दग्गुाती की 'संक्रांतिकी वस्तुनम', मोहनलाल की 'एल2 एम्पुरान' से काफी पीछे है. विक्की कौशल की 'छावा' ने 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. जबकि 'संक्रांतिकी वस्तुनम' ने 300 करोड़ की कमाई की और 'एल2 एम्पुरान' का बिजनेस 250 करोड़ के पार जा चुका है. (फोटो साभार: IMDb)
8/8
sikandar box office, sikandar box office collection, sikandar worldwide box office collection day 9, salman khan, rashmika mandanna, sikandar film, सिकंदर बॉक्स ऑफिस, सलमान खान, सिकंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस डे 9, सिकंदर बॉक्स ऑफिस
बताते चलें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की 'सिकंदर' में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, जतिन सरना और संजय कपूर जैसे सितारों ने काम किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं, जबकि प्रोड्यूस साजिद नाडियावाला ने किया है. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर मारी ऐसी दहाड़, 9वें दिन बन गया नया रिकॉर्ड