छत पर खड़े होने पर पाबंदी... फोन भी उठाने की नहीं थी इजाजत, घर में ही हुआ भेदभाव, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
Written by:
Last Updated:
Actress Faces Discrimination At Home: इन दिनों एक पंजाबी एक्ट्रेस की हर तरफ चर्चा है, जिसकी खूबसूरती, फिटनेस और स्टाइलिश लुक्स फैंस का दिल जीत रहे हैं. सिर्फ पंजाबी सिनेमा में ही नहीं, बॉलीवुड में भी अब इस एक्ट्रेस के चर्चे शुरू हो गए हैं. लेकिन, बीते दिनों ही इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री तक के अपने मुश्किल सफर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया.

मुंबईः इन दिनों बॉलीवुड में कई तमिल, तेलुगु से लेकर कई पंजाबी अभिनेत्रियां तक अपनी किस्मत आजमा रही हैं. लेकिन, कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जो जहां काम कर रही हैं, वहीं खुश हैं और बॉलीवुड में कदम रखने से सख्त परहेज करती हैं. हालांकि, ये बात और है कि इनके चर्चे हर तरफ हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री है, जो पंजाबी सिनेमा का तो जाना-माना नाम हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चित हैं लेकिन अब तक इन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख नहीं किया है. ये एक्ट्रेस हैं, सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) जो इन दिनों 'कैरी ऑन जट्टा 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की इससे पहले एक फिल्म आई थी गॉडडे गॉडडे चा, जिसकी कहानी असामनता पर आधारित है.

एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म पर बात करते हुए बताया था कि जब वह छोटी थीं अपने परिवार में हमेशा लैंगिक भेदभाव का सामना किया था. (Source: @sonambajwa/instagram)
Advertisement

एक तरफ जहां उनके भाई को बाहर घूमने-फिरने और खेलने की आजादी थी तो वहीं दूसरी तरफ वह बिना अपने पिता की परमिशन के घर से बाहर भी नहीं निकल सकती थीं. (Source: @sonambajwa/instagram)

सोनम ने कहा- 'मुझे सिर्फ घर की छत पर खेलने की आजादी थी, वो भी मैं रेलिंग के पास खड़ी नहीं हो सकती थी. यहां तक कि मुझे घर के लैंडलाइन पर आने वाले फोन उठाने की भी आजादी नहीं थी.' (Source: @sonambajwa/instagram)

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता काफी सख्त मिजाज के थे. जिनकी हमेशा उन पर नजर होती थी. वह क्या करती हैं, क्या नहीं उन्हें सब पता होता था. (Source: @sonambajwa/instagram)
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।