Surbhi Jyoti Sangeet: घूंघट काढ़ टीवी की ‘नागिन’ ने लगाए ठुमके, भरी महफिल में पति ने गोद में उठाया और फिर…
Written by:
Last Updated:
सुरभि ज्योति 27 अक्टूबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी के बंधन में बंधीं. सुरभि को 'नागिन और 'कुबूल है' जैसे टीवी सीरियल्स से दर्शकों के बीच पहचान मिली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की जिन्हें काफी पसंद किया गया. अब 'कुबूल' है फेम एक्ट्रेस ने अपने संगीत सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं.

सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के एक रिजॉर्ट में पेड़ों की छाव में शादी की. उन्होंने बताया था कि प्रकृति के प्रति अपना आभार जताने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया. वो जानवरों और पेड़ों के बीच शादी और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधीं. (फोटो साभार-instagram@surbhijyoti)

सुरभि ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर अपने लंहगे की झलक साझा की. उन्होंने अपनी हल्दी और मेहंदी की भी कई तस्वीरें साझा की थीं जिनपर फैंस ने काफी प्यार लुटाया था. (फोटो साभार-instagram@surbhijyoti)
Advertisement

सुरभि और सुमित की शादी के फंक्शन की फोटोज किसी ड्रीम से कम नहीं हैं. उनकी संगीत नाइट की फोटोज में कपल का काफी रोमांटिक अंदाज दिखा. दोनों ने एक-दूसरे के साथ कई सारे रोमांटिक पोज दिए. (फोटो साभार-instagram@surbhijyoti)

एक फोटो ने फैंस का खास ध्यान खींचा है जिसमें सुरभि और सुमित एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. सुमित ने पत्नी सुरभि को सबके सामने गोद में उठाकर डांस किया. (फोटो साभार-instagram@surbhijyoti)

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में सुमित घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज करते दिख रहे हैं. संगीत के फंक्शन में सुरभि ज्योति डार्क ब्लू कलर का लहंगा पहने दिख रही हैं. (फोटो साभार-instagram@surbhijyoti)
Advertisement

एक्ट्रेस ने घूंघट काढ़ कर अपने संगीत में जमकर डांस किया. एक फोटो में सुमित अपनी पत्नी को गोद में उठाकर डांस किया. (फोटो साभार-instagram@surbhijyoti)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।