Advertisement

प्रभास की बहू, पवन कल्याण की पत्नी और अक्षय कुमार की GF बनी ये हीरोइन, 1000 करोड़ी देने वाली बनी पहली एक्ट्रेस

Written by:
Last Updated:

This Actress Give First 1000Cr Movie: इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म के लिए 1 हजार करोड़ कमाना बहुत बड़ी बात है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में 1000 करोड़ रुपए कमाना मील का पत्थर है. जब बॉक्स ऑफिस पर इस कलेक्शन की बात होती है, तो अक्सर बड़े हीरो की ही बात की जाती है. लेकिन, एक पैन इंडिया एक्ट्रेस भी है, जिसकी फिल्म ने 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

1/8
Tammannah akshay film
फिल्म इंडस्ट्री को 1000 करोड़ रुपए की फिल्म देनी वाली इस स्क्रीन पर अक्षय कुमार और पवन कल्याण की प्रेमिका और प्रभास की बहू का किरदार निभाया है. क्या आप इस 35 साल की एक्ट्रेस को जानते हैं? इस पैन इंडियन एक्ट्रेस ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. पिछले साल भी एक 800 करोड़ी फिल्म का हिस्सा रही हैं.
2/8
Tammannah hindi films
इस ब्यूटीफुल एक्ट्रेस का नाम तमन्ना भाटिया है. तमन्ना फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं. साल 2005 में उन्होंनेन बॉलीवुड फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी साल उन्होंने 'श्री' से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks)
3/8
Tammannah Bhatia Film
लेकिन तमन्ना भाटिया को असली ब्रेक साल 2007 में आई तेलुगु फिल्म 'हैप्पी डेज़' से मिला. इसके बाद तमिल में 'कल्लूरी', 'अयान' जैसी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने धूम मचा दी. इस तरह कुछ ही समय में वह तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक बन गईं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks)
4/8
Tammannah prabhas
तमन्ना भाटिया ने अपने टैलेंट, डेडिकेशन और स्क्रीन प्रेजेंस से एक बड़ा फैन बेस बनाया और बड़े-बड़े फिल्म ऑफर्स हासिल किए. साल 2015 में आई एस.एस. राजामौली की 'बाहुबली: द बिगिनिंग' ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks)
5/8
Tammannah Bahubali
'बाहुबलीः द बिगनिंग' ने फिल्म ने विश्वभर में लगभग 600-650 करोड़ रुपये की कमाई की. दो साल बाद, 2017 में आई 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. ग्लोबली इसने लगभग 1810 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह, तमन्ना ने 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस के रूप में रिकॉर्ड बनाया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks)
6/8
Tammannah Street-
'बाहुबली 2' में अनुष्का शेट्टी का देवसेना का किरदार भी बहुत अहम था और ऑडियंस को बहुत पसंद आया. लेकिन अवंतिका के रूप में तमन्ना ने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से कई लोगों को दीवाना बना दिया. लीड एक्टर प्रभास के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks)
7/8
Pawan Kalyan Tammannah
'बाहुबली' में प्रभास ने डबल रोल निभाया था. इस तरह महेंद्र बाहुबली की पत्नी और अमरेंद्र बाहुबली की बहू के रूप में तमन्ना भाटिया रोल निभाया. वहीं, 2012 में आईन'कैमरामैन गंगाथो रामबाबू' में उन्होंने पवन कल्याण की प्रेमिका का किरदार निभाया. अक्षय कुमार की एंटरटेनमेंट में भी उनकी लव इंटरेस्ट बनी थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks)
8/8
Tammannah akshay e
तमन्ना भाटिया पिछले साल आई 'स्त्री 2' में भी नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया. उन्होंने पिछले साल 'अरनमनाई 4' में काम किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन खिया. हाल में उनकी 'रेड 2' और 'ओडेला 2' रिलीज हुई. (फिल्म पोस्टर)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
प्रभास की बहू, पवन कल्याण की पत्नी बनी ये एक्ट्रेस, दी 1000 करोड़ी फिल्म