Advertisement

एक्टर से डायरेक्टर बना सुपरस्टार, 1971 में अमिताभ बच्चन पर लगाया बड़ा दांव, वहीदा रहमान भी नहीं बचा पाई थी फिल्म

Written by:
Last Updated:

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्टिंग में पहला चांस उन्हें दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर मिला था. लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाए. जब डायरेक्टर बनने का फैसला लिया तो इसी गलत फैसले ने उन्हें बर्बाद कर दिया था.

1/7
WAHEEDA REHMAN
नई दिल्ली. सिनेमा जगत में पृश्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक एक से बढ़कर सितारों ने दस्तक दी. इन्हीं में एक थे, सुनील दत्त. उनकी कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. लेकिन, क्या आप उनकी एक ऐसी फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने उन्हें पूरी तरह बर्बाद कर दिया था. साल 1971 में आई वो फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. (फोटो साभार:IMDB)
2/7
साल 1971 में आई इस फिल्म को में ना सिर्फ सुनील दत्त ने एक्टिंग की थी, बल्कि इस फिल्म का डायरेक्शन और उसे प्रोड्यूस भी उन्होंने ही किया था. इस फिल्म से सुनील दत्त को बहुत घाटा हुआ था. इसके पीछे उन्होंने अपना बंगला गिरवी रखा कार तक बेची फिर भी फिल्म हिट नहीं हो पाई थी.<br />(फोटो साभार:IMDB)
3/7
अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान और खुद सुनील दत्त जैसे सुपरस्टार के अभिनय से सजी ये फिल्म थी, साल 1971 में आई रेशमा और शेरा. इस फिल्म को बनाने में सुनील दत्त ने काफी पैसा लगाया था. लेकिन बड़े स्टार का स्टारडम भी इस फिल्म को बचा नहीं पाया था. विनोद खन्ना जैसे स्टार के होते हुए भी ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी.<br />(फोटो साभार:IMDB)
4/7
सुनील दत्त बॉलीवुड के उन कलाकारों में गिने जाते हैं जो एक उम्दा कलाकार रहे हैं और एक अच्छे इंसान भी. उनकी अदाकारी के आज भी कई फैंस मिल जाएंगे. उन्होंने कई ऐसे रोल्स निभाए हैं जिनके जरिए वो हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतते रहे. लेकिन उनके होते हुए भी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.<br />(फोटो साभार:IMDB)
5/7
Saira Banu, Sunil Dutt, Dilip Kumar, Sunil Dutt birth anniversary, when Sunil Dutt tease Saira Banu before romantic scene, Sunil Dutt films, Saira Banu Instagram, Saira Banu films, Dilip Kumar films, Sunil Dutt and Saira Banu Films, Saira Banu post for Sunil Dutt, Sunil Dutt and Dilip Kumar friendship, Sunil Dutt Birthday, Sunil Dutt Movies, Sunil Dutt Death Reason,Sunil Dutt Songs, Sunil Dutt Height, Sunil Dutt Nutan Movie, Sunil Dutt Wife, सुनील दत्त बर्थडे, सुनील दत्त मौत का कारण, सुनील दत्त गाने, सुनील दत्त नूतन फिल्म, सुनील दत्त, सुनील दत्त बर्थ एनिवर्सरी
यूं तो सुनील दत्त ने अपने फिल्मी करियर में खूब दौलत और शौहरत कमाई. लेकिन इस एक फिल्म ने उनके टैलेंट को तो बर्बाद किया ही, साथ ही उन्हें पैसे से भी बहुत नुकसान हुआ था. उनके इस एक गलत फैसले एक्टिंग का बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया था.<br />(फोटो साभार:IMDB)
6/7
सुनील दत्त को इस बुरे हाल में पहुंचाने वाली फिल्म रेशमा और शेरा में वहीदा रहमान जैसी दिग्गज के काम को भी लोगों ने अहमियत नहीं दी थी. पहले इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे सुखदेव. लेकिन बाद में खुद सुनील दत्त ने इस फिल्म को बनाने का जिम्मा उठाया और इस फिल्म को शूट करने में भी काफी समय लग गया था.<br />(फोटो साभार:IMDB)
7/7
बता दें कि सुनील दत्त जब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. उस वक्त उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मुंबई आने के बाद अपना और अपने परिवार के लिए मुंबई बेस्ट की बसों में बतौर कंडक्टर के तौर पर भी काम किया था. लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई थी.<br />(फोटो साभार:IMDB)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
एक्टर से डायरेक्टर बना सुपरस्टार, 1971 में अमिताभ बच्चन पर लगाया बड़ा दांव