अब क्या करती हैं अनुपम खेर की पहली पत्नी? डायरेक्टर से की थी दूसरी शादी, 2 तलाक के बाद अब अकेले काट रहीं जिंदगी
Written by:
Last Updated:
where is Anupam Kher First Wife Madhumalti Kapoor: अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं. उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी पत्नी किरण खेर और एक सौतेला बेटा सिकंदर खेर है. इनके बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किरण से उनकी दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने अपनी कॉलेज के दिनों की गर्लफ्रेंड से शादी की थी.

अनुपम खेर की पहली शादी साल 1979 में हुई थी. उनकी यह लव मैरिज थी. शादी के लिए उन्होंने और उनकी गर्लफ्रेंड अपने-अपने पैरेंट्स को मनाया और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से पास आउट होते ही शादी कर ली. हालांकि दोनों की शादी सफल नहीं हो सकी और फिर दोनों अलग हो गए.

अनुपम खेर की पहली पत्नी का नाम मधुमालती कपूर है. मधुमालती से अलग होने के बाद अनुपम को किरण से प्यार हुआ. किरण भी पहले से शादीशुदा थीं और उनके पति बिजनेसमैन थे. सिकंदर के जन्म के बाद उनकी शादी में अनबन रही, जिससे वह भी काफी परेशान थीं.
Advertisement

अनुपम खेर और किरण खेर ने साल 1985 में शादी की. वहीं, मधुमालती कपूर ने एक्टिंग में करियर बनाने में लगी हुई थीं. अनुपम से अलग होने के बाद मधुमालती ने राइटर-डायरेक्टर रंजीत कपूर से शादी कर ली.

मधुमालती कपूर और रंजीत कपूर की शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई. फिर दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. इसके बाद मधुमालती ने कभी शादी नहीं की. वह अब अकेले जीवन बिता रही हैं.

मधुमालती कपूर भी किरण खेर की तरह प्रतिभाशाली एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. आखिरी बार उन्हें 'ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन' में देखा गया. उन्होंने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'सोनू की टीटू की स्वीटी' और 'गदरः एक प्रेम कथा' में भी काम किया.
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।