पर्दे पर अपनी ही बहन की मां बनी ये एक्ट्रेस, 90 के दशक की 'स्टार' हीरोइन, कौन हैं वो, जानते हैं?
Written by:
Agency:News18.com
Last Updated:
Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जो पर्दे पर अपने चाचा-ताऊ, भाई-बहनों के साथ काम कर चुके हैं. पर्दे पर ऐसे बहुत से कलाकार हैं, जिन्होंने मां-बेटी-बहू जैसे कई किरदार निभाए. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जो खुद तो टॉप स्टार हैं. उनका बहन भी एक्ट्रेस हैं. पर्दे पर 90 के दशक की इस हसीन अदाकारा ने अपनी बहन की मां का रोल निभाया है.

नई दिल्ली. जब एक ही परिवार के लोग फिल्मों में काम करते हैं, तो कभी-कभी उनके बीच किरदारों का अदला-बदली हो जाती है. कुछ को साथ में काम करने का मौका नहीं मिलता. लेकिन कुछ को अपने परिवार के सदस्यों के साथ काम करने का मौका मिल जाता है. ऐसी ही एक अभिनेत्री ने अपनी बहन की मां का किरदार निभाया है. आइए जानते हैं कौन हैं वो अभिनेत्री.

वो कोई और नहीं, बल्कि अभिनेत्री सिमरन हैं. सिमरन 90 के दशक में तमिल सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्री थीं. उस समय उनकी फिल्में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थीं. उन्होंने एक फिल्म में अपनी सगी बहन की मां का किरदार निभाया है. और उस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार हीरो के रूप में थे.
Advertisement

अपने अभिनय से तमिल सिनेमा में खास जगह बनाने वाले अभिनेता नासर को ज्यादातर लोग एक अभिनेता के रूप में ही जानते हैं, लेकिन उन्होंने 5 फिल्मों का निर्देशन भी किया है. 'तेन्दल वंदु थींडुम्बोधु एन्ना वन्नमो' गाने वाली 'अवतारम' फिल्म का निर्देशन उन्होंने किया था. इसी तरह नासर द्वारा निर्देशित फिल्मों में से एक है 'पॉपकॉर्न'.

मलयालम सिनेमा के प्रमुख सितारे मोहनलाल ने इस फिल्म में हीरो का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सिमरन, ज्योति नेवल, ऊर्वशी, विवेक, श्रीमन, एम.एस. विश्वनाथन सहित कई अन्य कलाकार थे. इस फिल्म की कहानी और पटकथा नासर ने लिखी थी और निर्देशन भी उन्होंने ही किया था. युवान शंकर राजा ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया था और नासर की पत्नी कमिला नासर ने इस फिल्म का निर्माण किया था.

फिल्म की कहानी के अनुसार, मोहनलाल एक संगीतकार होते हैं और सिमरन एक नृत्यांगना. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं. लेकिन कला के क्षेत्र में दोनों के बीच ईगो की वजह से झगड़ा हो जाता है और वे अलग हो जाते हैं. उनकी बेटी का किरदार ज्योति नेवल ने निभाया है, जो अपने माता-पिता को फिर से मिलाने की कोशिश करती है. क्या वह सफल होती है या नहीं, यही फिल्म की बाकी कहानी है.
Advertisement

यह ज्योति नेवल कोई और नहीं, बल्कि सिमरन की बहन हैं. इस फिल्म में उन्होंने सिमरन की बेटी का किरदार निभाया है. सिमरन की दो बहनें हैं. उनमें से एक 'पार्वई ओन्ड्रे पोदुमे' फिल्म में अभिनय करने वाली मोनल हैं, जो उनकी बड़ी बहन हैं. दूसरी बहन ज्योति नेवल हैं, जो उनकी छोटी बहन हैं. अपनी सगी बहन की मां का किरदार निभाने की बात बहुत कम लोगों को पता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।