'मुझे तुमसे शादी करनी थी...', अमायरा दस्तूर का बोल्ड लुक देख यूजर ने किया कमेंट, नदी के किनारे यूं दिया पोज
Written by:
Last Updated:
Amyra Dastur Latest Photos: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनके अक्सर कोई ना कोई फोटोशूट्स (Amyra Dastur Photos) सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. एक्ट्रेस के बोल्डनेस के चर्चे खूब रहते हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है.

अमायरा दस्तूर के चाहने वाले सोशल मीडिया पर काफी हैं. वो जब खुद से जुड़ी से कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर करती हैं तो वायरल हो जाती है. उनका स्टाइल (Amyra Dastur Bold Look) और अंदाज फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. उनका सिजलिंग अंदाज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहता है.

अब अमायरा दस्तूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर बवाल ही मचा दिया है. उन्होंने नदी के किनारे पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की है. इसमें उनका बोल्ड देखते ही बन रहा है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Advertisement

साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीरों (Amyra Dastur Latest Photoshoot) पर लोगों के खूब कमेंट्स देखने के लिए मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपसे शादी करनी थी मुझे'. दूसरे ने लिखा, 'मैं आपकी आंखों में खो जाता रहता हूं'. तीसरे ने लिखा, 'आप मेरा क्रश हो'. इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'तारीफ़ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया'. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

हालांकि, एक्ट्रेस ने इस दौरान शख्स के शादी वाले कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है. इस पर ढेरों लाइक्स मिल चुके हैं. अगर फोटोज में अमायरा के लुक की बात की जाए तो इस दौरान उन्हें काफी बोल्ड देखा गया है.

फोटोज में वो व्हाइट कलर की डीप नेक थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. इसमें वो जबरदस्त बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में वो नदी के किनारे पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
Advertisement

बहरहाल, अगर अमायरा दस्तूर के वर्कफ्रंट (Amyra Dastur Upcoming Film) की बात की जाए तो वो तमिल फिल्म 'बघीरा' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'डोंगरी टू दुबई' और 'मुंबई मेरी जान' जैसी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।