Advertisement

डेविड वॉर्नर ने 'रॉबिनहुड' के लिए Per Day पर किया काम, 2 दिन में पूरी की शूटिंग, 3 मिनट के सीन के मिले करोड़ों

Written by:
Last Updated:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और आईपीएल टीम सनराइज हैदराबाद के खिलाड़ी रहे डेविड वॉर्नर ने तेलुगु फिल्म रॉबिनहुड से एक्टिंग डेब्यू किया. वह फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के ग्रैंड इवेंट में भी शामिल हुए थे. उन्होंने श्रीलीला और नितिन संग खूब मस्ती-डांस किया था. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए.

1/7
David Warner Robinhood
'रॉबिनहुड' के ट्रेलर में डेविड वॉर्नर एक हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद कैंडी खाते हुए देखा गया. उनका इम्प्रेसिव लुक देखने को मिला. फिल्म के लिए उन्हें एक अच्छी-खासी मोटी रकम भी बतौर फीस मिली है. डेविड आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
2/7
David Warner
डेविड वॉर्नर ने 'रॉबिनहुड' में साउथ स्टार नितिन और एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ काम किया है. फैंस अपने फेवरिट क्रिकेटर को एक नए अंदाज में देखकर बहुत खुश हैं. डेविड ने फिल्म में एक छोटा सा रोल किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
3/7
David Warner Robinhood
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, डेविड ने 'रॉबिनहुड' में अपने छोटे से रोल के लिए 2.5 करोड़ रुपये कमाए. उनकी स्क्रीन टाइमिंग केवल 2 मिनट और 50 सेकंड की है और उन्होंने इस फिल्म के लिए 2 दिनों में शूटिंग पूरी की. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
4/7
कहा जा रहा है कि डेविड वॉर्नर ने एक दिन की शूटिंग के लिए 1.25 करोड़ रुपये की मांग की थी. उन्होंने दो दिन में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की. इसी के साथ वॉर्नर अब सबसे महंगे गेस्ट रोल करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
5/7
David Warner Robinhood
'रॉबिनहुड' डेविड वॉर्नर की पहली फिल्म है. फिल्म को वेंकी कुदुमुला ने डायरेक्ट किया है. ओपनिंग डे पर 'रॉबिनहुड' ने 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला कॉमेडी ड्रामा 'मैड स्क्वेयर' से है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
6/7
David Warner Robinhood
'मैड स्क्वेयर' ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क के मुताबिक, 'रॉबिनहुड' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
7/7
David Warner Robinhood
70 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'रॉबिनहुड' ने 2 दिन में महज 4.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. क्रिटिक्स और ऑडियंस से इसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिला रहा है. अब मेकर्स को रविवार और ईद से उम्मीदें हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
डेविड ने 'रॉबिनहुड' के लिए Per Day पर किया काम, 3 मिनट के सीन के मिले करोड़ों