बला की खूबसूरत एक्ट्रेस, सुपरस्टार के साथ दी HIT, 21 की उम्र में मौत, आखिरी दिन भी की थी 'फिल्म पूजा'
Agency:News18India
Last Updated:
एक्ट्रेस मोनल ने तमिल फिल्मों में डेब्यू किया और सफलता पाई, लेकिन 21 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. उन्होंने सुपरस्टार विजय के साथ फिल्म बद्री में काम किया था. उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया.

फिल्मों के स्टार्स को जब देखते हैं तो उनकी महंगी कारें, कपड़े और आकर्षक लाइफस्टाइल और ग्लैमरस अंदाज खूब ध्यान खींचता है. लेकिन उसी सिनेमा का एक पक्ष ऐसा भी है जिसके किस्से कहानियां सुनकर झटका लगता है.

जैसे एक कहानी है ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली हीरोइन की, जिन्होंने सुपरस्टार विजय के साथ काम किया. करियर ऊंचाईयां छू ही रहा था कि जिंदगी ने ऐसा दर्द दिया कि एक ही झटके में सब पलटकर रह गया. वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस मोनल हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत एक्ट्रेस सिमरन की छोटी बहन के रूप में तमिल फिल्मों में कदम रखा था.
Advertisement

एक्ट्रेस मोनल ने छोटी सी उम्र में डेब्यू किया और सफलता को छुआ. लेकिन 21 की उम्र में ही उनकी मौत हो गई. मोनल की पहली फिल्म पारवई ओढे पोडामे थी. फिर आगे चलकर फिल्म वैलेंटाइन डे में कुणाल के साथ काम किया. उस फिल्म के गाने बहुत लोकप्रिय हुए.

बाद में उन्होंने विजय के साथ फिल्म बद्री में अभिनय किया. विजय और मोनल के अलावा भी कई स्टार्स इस फिल्म में नजर आए और ये हिट रही. इस फिल्म के बाद मोनल को खूब मौके मिले.

उन्होंने समुद्रम, वैरामन आलू और चार्ली चैपलिन सहित फिल्मों में अभिनय किया था. मोनल ने कुछ तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी आखिरी फिल्म 'अधिकम' थी. वह भी उनकी मृत्यु के तीन साल बाद रिलीज हुई थी.
Advertisement

14 अप्रैल 2002 को जब मोनल एक लीड एक्ट्रेस के रूप में उभर रही थीं, उन्होंने चेन्नई में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 वर्ष थी. इस घटना से हर कोई हक्का बक्का रह गया.

मोनल ने आत्महत्या वाले दिन भी अपनी फिल्म की पूजा में हिस्सा लिया था. मोनाल ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों के बारे में कई रिपोर्टें हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।