Actress: 4 सुपरस्टार से रहा अफेयर? करोड़पति से टूट गई शादी... 42 की उम्र में भी सिंगल है प्रभास की ये हीरोइन
Written by:
Agency:News18India
Last Updated:
साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन, जो तमिल और तेलुगू सिनेमा में मशहूर हैं, 4 मई को 42 साल की हो गईं. उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म 'नी मनसु नाकु कुला' से की और 'वर्षम' से स्टार बनीं.

फिल्म इंडस्ट्री से आए दिन सेलेब्स के बारे में कई किस्से सुनने को मिलते हैं. हिंदी इंडस्ट्री हो या साउथ सेलेब्स, इन सितारों को लेकर तरह तरह की बातें सामने आती हैं. कभी इनकी पर्सनल लाइफ की तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की.

ऐसी ही कहानी है एक एक्ट्रेस की, जिन्हें उनकी खूबसूरती के लिए लोग खूब जानते हैं. जिनती वह सुंदर हैं उनता ही कूट-कूटकर उनमें टैलेंट भरा है. उन्होंने टॉलीवुड के लगभग सभी स्टार हीरो के साथ फिल्में की हैं. वह तेलुगु में लीडिंग लेडी के रूप में घर-घर में जानी जाती है. इतना ही नहीं, इस हीरोइन का नाम करियर के दौरान चार लोगों से भी जुड़ा.
Advertisement

यह कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन हैं, जो तमिल और तेलुगू सिनेमा में मूल रूप से काम करती हैं. 4 मई को तृषा कृष्णन का बर्थडे होता है. वह अब 42 साल की हो गई हैं लेकिन अभी भी उन्हें देखकर कोई भी यही कहेगा कि वह 22 की दिखती हैं.

इस सुंदरी बाला ने करियर की शुरुआत फिल्म नी मनसु नाकु कुला से की जिसमें उनके साथ तरुण नायक थे. इसके बाद उन्होंने प्रभास के साथ फिल्म 'वर्षम' में काम किया. इस फिल्म ने तृषा को स्टार हीरोइन बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

एक वक्त था जब तृषा अपने लव-रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. साउथ एक्टर सिंबु के साथ उनके अफेयर की खबरें आम हो गई थीं. कई जगह तो दोनों की जल्द शादी करने के गॉसिप्स भी तैरने लगे थे. मगर फिर एक बयान आया और सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. सिंबु के करीबी ने बताया था कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और कुछ भी नहीं.
Advertisement

उसके बाद तृषा को लेकर कई तरह की गॉसिप्स आए जिसमें कहा गया कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार हो गया, उन्होंने कुछ समय तक तेलुगु हीरो राणा को डेट किया और अब वह थलपति विजय संग भी उनका नाम जुड़ा. अब ये सब कितना सच है कितना नहीं, ये तो स्टार ही जाने. मगर तृषा का इन चार के साथ नाम जुड़ चुका है.

तृषा की एक बार तो सगाई भी हो गई थी. बिजनेसमैन वरुण के साथ उनकी गुपचुप सगाई हुई थी. मगर कुछ ही समय बाद ये रिश्ता शादी से पहले ही टूट गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में तो दावा किया गया था कि कारोबारी चाहते थे कि होने वाली पत्नी शादी के बाद फिल्में छोड़ दें. ऐसे में तृषा के सामने दो ऑप्शन थे शादी या करियर...तृषा ने फिल्मों को चुना और सगाई तोड़ दी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।