Advertisement

जब 1994 में मिस वर्ल्ड बनकर इस बात से परेशान थीं Aishwarya Rai, नहीं पसंद था ये राउंड, बोलीं- भारतीय होने की..

Last Updated:

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपने अभिनय से धमाल मचा रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं. उन्हें 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया और 1966 में रीता फारिया के बाद यह खिताब जीतने वाली वे दूसरी भारतीय बनीं. क्या आप जानते हैं कि एक्स ब्यूटी क्वीन ने प्रतियोगिता के कुछ पहलुओं के बारे में बात की है जिसने उन्हें 'असहज' बना दिया था? 2017 के एक समाचार सम्मेलन में, अभिनेत्री ने प्रतियोगिता के बिकनी राउंड पर अपने विचारों पर चर्चा की थी. उस दौरान ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने इसके आयोजकों के साथ प्रतियोगिता को पूरी तरह खत्म करने पर चर्चा की है.

1/6
aishwarya rai bachchan age (1)
एक पुराने वीडियो में, ऐश्वर्या राय बच्चन को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ' असल में मेरे 1994 में मेरे पेजेंट के बाद 1995 के बाद हाय अनहोनी वो राउंड कैंसिल कर दिया था. ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद कहा था कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट में लड़कियों का बिकिनी पहनना गैरजरूरी लगा था, ये जरूरी नहीं कि ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा ले रहीं लड़कियां बिकिनी या स्विमसूट पहने हीं.
2/6
aishwarya rai bachchan
<br />अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में ‘बिकिनी राउंड’ के बारे में अपने अनुभव एक कांफ्रेस में साझा करते हुए इसे हटाने की मांग कर डाली थी. उन्होंने तब कहा था कि हममें से कुछ राष्ट्रीयताओं के लिए बिकनी पहनना स्वाभाविक रूप से लड़कियों के लिए कंफर्टेबल नहीं था.
3/6
aishwarya rai
ऐश्वर्या राय ने कहा था मैंने स्विमसूट राउंड के बारे में ब्यूटी पेजेंट आर्गेनाइजर से भी बात की थी. मैं चाहती थी कि बिकिनी राउंड को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए. ऐश्वर्या ने कहा था, '1994 में मेरे पेजेंट के बाद 1995 के बाद से ही उन्होंने वो राउंड कैंसल कर दिया था. क्योंकि मैंने कहा था कि भारतीय होने की वजह से हम लोगों में से कईयों के लिए ये राउंड कंफर्टेबल नहीं था.'
4/6
aishwarya rai bachchan
<br />आगे उन्होंने ये भी कहा था, 'मैं केवल अपने लिए नहीं बोल रही थी, बल्कि मैं उन सभी लड़कियों की तरफ से आवाज उठा रही थी, जिनके देश में स्विमवियर राउंड को गैरजरूरी माना जाता था…सामाजिक प्रदर्शन के मामले में स्विमवियर कोई नेचुरल तरीका है नहीं.'
5/6
aishwarya rai miss world
<br />ऐश्वर्या का कहना है कि केवल शारीरिक सुंदरता के बजाय दिमाग और व्यक्तित्व पर जोर देने के लिए, मिस वर्ल्ड संगठन ने आखिरकार 2014 में प्रतियोगिता से स्विमसूट राउंड को खत्म करने का फैसला किया. मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मॉर्ले ने एले मैगज़ीन को बताया, 'मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है.' महिलाओं को बिकनी में ऊपर-नीचे चलते देखना. यह महिला के लिए कुछ नहीं करता और यह हममें से किसी के लिए कुछ नहीं करता है.
6/6
aishwarya rai bachchan age
<br />ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार मणि रत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन-1 में देखा गया था. ऐतिहासिक ड्रामा में, वे रानी नंदिनी और मंदाकिनी के डबल रोल में दिखी थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Aishwarya Rai को नहीं पसंद बिकनी पहनना, शारीरिक खूबसूरती के बजाय दिमाग...