जब भारती ने किया अनूप जलोटा को KISS, देखकर तालियां पीटती रह गईं जसलीन
Agency:News18Hindi
Last Updated:
जब अनूप जी ने पोल डांस चैलेंज जीता तो उन्हें हराने के लिए के भारती मैदान में आईं. फिर भारती का अंदाज तो आप जानते ही हैं.

बिग बॉस के घर में जब भी सलमान भाई की पाठशाला खुलती है तो कुछ न कुछ सरप्राइज जरूर होता है. इस बार कॉमेडी क्वीन भारती सिंह यहां पहुंची हुई थीं. उन्होंने घरवालों के साथ खूब मस्ती की. खासतौर पर अनूप जलोटा के साथ उनकी छेड़छाड़ एक अलग ही लेवल पर थी.

भारती ने सबसे पहले नेहा को पोल डांस करने को कहा. उनका पोल डांस खास था लेकिन वो बात नहीं लगी. क्योंकि जैसे ही जसलीन और अनूप दी को पोल डांस के लिए बुलाया गया सब नेहा को भूल गए. इस परफॉर्मेंस में भारती की शर्त थी कि अनूप पोल बनेंगे और जसलीन डांस करेंगी.
Advertisement

डांस का मौका मिलते ही जसलीन भी सैंडल उतारी और मैदान में आ गई. अब शर्त ये थी कि अनूप को इस परफॉर्मेंस में कोई एक्सप्रेशन नहीं देने हैं. चैलेंज मिला तो अनूप जी ने भी बखूबी निभाया और वह डटे रहे.

जब अनूप जी ने चैलेंज जीता तो उन्हें हराने के लिए के भारती मैदान में आईं. फिर भारती का अंदाज तो आप जानते ही हैं. उन्हों अपने सारे तरीके अपना लिए. लेकिन अनूप जी को हरा नहीं पाईं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
