गिन्नी के पिता ने ठुकराया था कपिल शर्मा का रिश्ता, अब हो रही है शादी
Agency:News18Hindi
Last Updated:
बहुत कम लोगों को पता है कि गिन्नी और कपिल एक दूसरे को पिछले 13 साल से जानते हैं. उनकी पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी.

जब से कपिल शर्मा ने अपनी शादी की तारीख अनाउंस की है. गिन्नी के साथ उनकी लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि हंसते-मुस्कुराते कपिल को स्टेज पर चुटकुले सुनाते तो सभी ने देखा है. लेकिन उनका रोमांटिक साइड कभी किसी के सामने नहीं आया. बहुत कम लोगों को पता है कि गिन्नी और कपिल एक दूसरे को पिछले 13 साल से जानते हैं. उनकी पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी.

कपिल ने बताया कि वह साल 2005 में आईपीजे कॉलेज में स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गए थे. गिन्नी भी यहां आडिशन देने आई थी. यहीं उनकी पहली मुलाकात हुई थी. उस वक्त कपिल पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट किया करते थे. तब गिन्नी 19 साल की थीं और कपिल 24 के थे. जब दोनों ने साथ में काम करना शुरू किया तो गिन्नी, कपिल के लिए खाना लेकर आया करती थीं.
Advertisement

एक वेब पोर्टल पर छपी खबर के मुताबिक कपिल ने कहा, 'एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी तुझे लाइक करती है. मुझे इस बात पर यकीन नहीं हुआ. एक दिन मैंने खुद ही गिन्नी से पूछा - क्या तुम मुझे लाइक करती हो और उसका जवाब हां था'. इस तरह शुरू हुआ ये दोस्ती का रिश्ता एक समय टूटने की कगार पर आ गया था.

कपिल ने बताया कि जब वह करियर में आगे बढ़ने के लिए मुंबई आए और ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए तो उन्होंने गिन्नी को कॉल कर कहा कि वह उन्हें कभी कॉन्टैक्ट ना करें. कपिल ने कहा, मैंने दोस्ती तोड़ दी क्योंकि इस दोस्ती का कोई फ्यूचर नहीं था. वे आर्थिक तौर पर मुझसे ज्यादा अच्छे घर से थीं. लेकिन दूसरी बार जब मैं सिलेक्ट हुआ तो गिन्नी ने मुझे फोन कर बधाई दी थी.

कपिल ने बताया, जब मेरा काम चल पड़ा और मैं कमाने लगा तो मेरी मां रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गईं. लेकिन गिन्नी के पापा ने बड़े ही प्यार से 'शटअप' कह दिया. इसके बाद मैं काम में बिजी हो गया.
Advertisement

कपिल ने कहा, इधर मैं काम में बिजी था, वहां गिन्नी शादी के दूसरे प्रपोजल्स से दूर रहने के लिए पढाई में जुटी रहीं. मैं मुंबई में सेटल हो चुका था. मेरी जिंदगी में इतना कुछ चल रहा था. तब मुझे अहसास हुआ कि गिन्नी ने कभी मुझे डिस्टर्ब नहीं किया. इतना धैर्य मैंने किसी में नहीं देखा था. ये वो वक्त था जब मैंने फैसला किया कि अब शादी का वक्त आ चुका है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।