नौसैनिक चिराग संग कृष्णा मुखर्जी का हुआ गठजोड़, बंगाली रीति-रिवाजों से की शादी, समुद्र किनारे खिलखिलाकर दिए पोज
Written by:
Last Updated:
Krishna Mukherjee Chirag Batliwalla Wedding: 'ये है मोहब्बतें' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली कृष्णा मुखर्जी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर चिराग बाटलीवाला से शादी की. चिराग इंडियन नैवी में ऑफिसर हैं. कृष्णा ने 13 मार्च को बंगाली रीति-रिवाजों से गोवा में शादी की. दोनों ने परिवार और कीरीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. कृष्णा मुखर्जी ने शादी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं.

कृष्णा मुखर्जी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो काफी खूबसूरत हैं. इन तस्वीरों में कृष्णा और चिराग बाटलीवाला की बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली है. दोनों ने खिलखिलाते हुए फोटो के लिए पोज दिए. (फोटो साभारः Instagram @krishna_mukherjee786)

कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाटलीवाला ने शादी के लिए शाम का वक्त चुना. कृष्णा और चिराग डूबते सूरज और समुद्र के खूबसूरत बैकग्राउंड के बीच प्यार और एकजुटता की गांठ बांधते दिखे. (फोटो साभारः Instagram @krishna_mukherjee786)
Advertisement

कृष्णा मुखर्जी पारपंरिक बंगाली दुल्हन के लुक में बेहद सुंदर दिखीं. वहीं, चिराग बाटलीवाला पारसी हैं, लेकिन शादी के लिए उन्होंने पारंपरिक बंगाली आउटफिट को चुना. दोनों साथ में ट्विनिंग करते दिखे. (फोटो साभारः Instagram @krishna_mukherjee786)

कृष्णा मुखर्जी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "और बंगाली लड़की ने जिंदगी भर के लिए पारसी नौसैनिक से गठबंधन कर लिया है. हम आपके आशीर्वाद और प्यार की उम्मीद करते हैं. " (फोटो साभारः Instagram @krishna_mukherjee786)

वहीं, 'ये है मोहब्बतें' में कृष्णा मुखर्जी के को-एक्टर रहे करण पटेल ने शादी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कपल को बधाई दी. करण ने कृष्णा और चिराग के साथ फोटो के लिए पोज दिए. (फोटो साभारः Instagram @karan9198)
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।