Home / Photo Gallery / entertainment /when director asked jasmin bhasin to strip down to judge if she had bikini body during sho...

'मैं तुम्हें बिकिनी में देखना चाहता हूं...', जब डायरेक्टर ने पूछा सवाल, तो एक्ट्रेस ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन

Jasmin Bhasin horrific casting experience: मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने एक बार एक ऐसा किस्सा शेयर किया था, जिसे जान हर कोई हैरान था. दरअसल, उन्होंने अपने एक ऑडिशन के दौरान की घटना का जिक्र किया था, जिसमें उनसे डायरेक्टर द्वारा अजीबोगरीब सवाल पूछे गए थे, जिसे सुन उन्होंने तुरंत उसी वक्त एक बड़ा एक्शन लिया था.

01

नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपनी शानदार अभिनय से देशभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में सफल रही हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें कई सारी समस्याओं से जूझना पड़ा था. जैस्मिन जब मॉडलिंग करती थीं, उस दौरान उन्हें एक अच्छे मौके की तलाश थी, ताकि वह एक एक्ट्रेस बन सके, उस दौरान वह काफी ऑडिशन देने जाया करती थीं, लेकिन उनकी लाइफ का एक ऑडिशन...

02

बात 2018 की है, जब Zoom TV को दिए अपने एक इंटरव्यू में जैस्मिन ने कहा था कि वह जब मॉडल थीं, तो उन दिनों उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलना था. एजेंसी ने उन्हें सूचित किया था कि निर्देशक अपनी अगली फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहे हैं. उन्होंने आगे बताया था कि मीटिंग फिक्स होने के कारण वह उनसे मिलने गई थीं. (फोटो साभारः Instagram @jasminbhasin2806)

03

जब डायरेक्टर से जैस्मिन की बातचीत शुरू हुए हो डायरेक्टर के बोलने के तरीके से उन्हें कुछ गलत लग रहा था. उन्होंने आगे कहा कि उनका सबसे पहला सवाल था कि वह एक एक्ट्रेस बनने के लिए किस हद तक जा सकती हैं और वह एक अभिनेत्री बनने के लिए क्या करेंगी? (फोटो साभारः Instagram @jasminbhasin2806)

04

इसके साथ ही, जैस्मिन से डायरेक्टर ने कहा कि वह अपने शहर और अपने घर को छोड़कर और यहां संघर्ष करने के बाद और क्या कर सकती हैं? इस दौरान, जैस्मिन को एहसास हुआ कि वह पूछे जा रहे सवाल को ही नहीं समझ रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @jasminbhasin2806)

05

उसके बाद, डायरेक्टर ने तब जैस्मिन को उनके कपड़े उतारने के लिए कहा, क्योंकि वह जानना चाहते थे कि जैस्मिन बिकनी में कैसी दिखेंगी. डायरेक्टर ने कहा कि वह जैस्मिन को बिकिनी में देखना चाहता है. इंटरव्यू में जैस्मिन ने कहा कि इस स्थिति में वह नहीं जानती थीं कि इस तरह के सवाल से कैसे लड़ना है. इसलिए उन्होंने उसी वक्त बड़ा एक्शन लिया और तुरंत वहां से चली गईं. (फोटो साभारः Instagram @jasminbhasi...

06

बातचीत के दौरान, जैस्मिन ने यह भी कहा था कि लड़कियों को अपनी शर्तों पर काम करना आना चाहिए और किसी अनजान पर भरोसा नहीं करना चाहिए. बता दें, जैस्मिन छोटे पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपना अपडेट इंस्टा अकाउंट पर देती रहती हैं. इंस्टा पर उन्हें 77 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः Instagram @jasminbhasin2806)

  • 06

    'मैं तुम्हें बिकिनी में देखना चाहता हूं...', जब डायरेक्टर ने पूछा सवाल, तो एक्ट्रेस ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन

    नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपनी शानदार अभिनय से देशभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में सफल रही हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें कई सारी समस्याओं से जूझना पड़ा था. जैस्मिन जब मॉडलिंग करती थीं, उस दौरान उन्हें एक अच्छे मौके की तलाश थी, ताकि वह एक एक्ट्रेस बन सके, उस दौरान वह काफी ऑडिशन देने जाया करती थीं, लेकिन उनकी लाइफ का एक ऑडिशन का एक्सपीरियंस काफी बुरा था. (फोटो साभारः Instagram @jasminbhasin2806)

    MORE
    GALLERIES